back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 15 Jun 2025 | 07:20 AM
Google News IconFollow Us
"माफी मांगो"... इधर बावुमा ने उठाई ट्रॉफी, उधर लपेटे में आ गए पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तानी फील्डरों ने बावुमा के खिलाफ काफी आक्रामक रवैया अपनाते हुए जश्न मनाया।

क्रिकेट जगत में फिलहाल एक ही नाम गूंज रहा है और वह है "लॉर्ड टेम्बा बावुमा"। इसका कारण बताने की जरूरत नहीं है। 14 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका और टेम्बा बावुमा लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की टीम को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब आप सोचेंगे कि दक्षिण अफ्रीका ने तो ऑस्ट्रेलिया को हराया है, तो पाकिस्तान बीच में कहाँ से आ गया?


जानिए पूरा मामला

दरअसल, इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले फरवरी में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन किया गया था। इस दौरान कराची में खेले गए पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा नॉन-स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज के साथ तालमेल नहीं बिठा पाने के कारण रन आउट हो गए थे। जिसके बाद पाकिस्तानी फील्डरों ने बावुमा के खिलाफ काफी आक्रामक रवैया अपनाते हुए जश्न मनाया।


उस मैच में बावुमा 82 रन बनाकर आउट हुए थे। इससे पहले उन्होंने मैथ्यू ब्रीट्ज्की के साथ 119 रनों की साझेदारी की थी। मैच के 29वें ओवर में बावुमा ने पॉइंट की दिशा में शॉट खेला और रन लेने के लिए वापस दौड़े, लेकिन ब्रीट्ज्की ने रन लेने से मना कर दिया, जिसके बाद वह वापस क्रीज तक नहीं पहुँच सके और पाकिस्तानी खिलाड़ी सऊद शकील ने उन्हें रन आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद वह आक्रामक सेलिब्रेशन देखने को मिला था।

हाल ही में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम 282 रनों का पीछा कर रही थी और इस दौरान बावुमा ने 66 रनों की अहम पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी प्रदर्शन के बाद फैंस ने बावुमा के अपमान का बदला लेते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Related Article