back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 14 Jun 2025 | 10:31 AM
Google News IconFollow Us
Kieron Pollard Run Out: ये रनआउट नहीं देखा तो क्या देखा - अविश्वसनीय!

कीरोन पोलार्ड ने 16 गेंदों में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

MI न्यू यॉर्क के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपने करियर में न जाने कितने मैचों को शानदार तरीके से खत्म किया होगा। सच कहूँ तो, एक बार फिर उनके पास अपनी टीम को एक बेहतरीन जीत दिलाने का मौका था। पोलार्ड जब भी IPL में खेले, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हराने की हर संभव कोशिश की और कई बार उन्हें और उनकी टीम को सफलता भी मिली।

इस बार, उनके सामने टेक्सास सुपर किंग्स की टीम थी, जिसकी जर्सी का रंग भी पीला था। मैच का पलड़ा MI न्यू यॉर्क की ओर झुका हुआ था। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। 


विस्तार में जानें पूरा मामला (Kieron Pollard Run Out)

मैच के 14वें ओवर में पोलार्ड बल्लेबाजी करने क्रीज पर पहुंचे। 17वें ओवर में उन्होंने सुपर किंग्स के ऑलराउंडर डेरेल मिचेल की चार गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जड़ दिया था। जब उन्होंने पांचवीं गेंद पर एक और बड़ी हिट लगाने की कोशिश की, तो वह चूक गए और गेंद ज़्यादा दूर नहीं गई।


गेंदबाज गेंद के पीछे भागा और पोलार्ड एक रन लेने के लिए दौड़े। लेकिन वह आधी पिच पर पहुँचने के बाद धीमे हो गए और ऐसा लगा जैसे वह जॉगिंग कर रहे हों। इतने में ही गेंदबाज ने चालाकी दिखाते हुए स्लाइड मारकर गेंद को उठाया और नॉन-स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया। गेंद सीधे विकेट से जा टकराई! फिर क्या था, पोलार्ड जॉगिंग करते रह गए और आउट होकर पवेलियन लौट गए। जब पोलार्ड आउट हुए, तब टीम को 19 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी।



अगर उन्होंने रन लेने में लापरवाही नहीं बरती होती, तो शायद MI न्यू यॉर्क की टीम आसानी से टेक्सास सुपर किंग्स को हरा देती, लेकिन डेरेल मिचेल के इस शानदार रन आउट ने 'मेन इन येलो' की जीत सुनिश्चित कर दी। पोलार्ड ने 16 गेंदों में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आपको बता दें कि सुपर किंग्स की टीम ने इस करीबी मुकाबले को महज़ तीन रनों के अंतर से जीत लिया।

Related Article