back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 01 Oct 2025 | 11:20 AM
Google News IconFollow Us
ट्रॉफी नहीं तो क्या? शिवम दुबे और तिलक वर्मा ने परिवार संग मनाया एशिया कप की जीत का जश्न

एशियाई चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम ने ACC (एशियाई क्रिकेट परिषद) के चीफ मोहसीन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

Tilak Varma and Shivam Dube celebrates Asia Cup 2025 victory: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन इस बड़ी जीत के बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी के बिना स्वदेश लौटना पड़ा।

दरअसल, एशियाई चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम ने ACC (एशियाई क्रिकेट परिषद) के चीफ मोहसीन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद, ACC चीफ ने पोडियम से ट्रॉफी हटवा दी और वह एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए।

इस वजह से भारतीय टीम जीत के बावजूद ट्रॉफी का स्वाद नहीं चख सकी। हालांकि, खिलाड़ियों ने अपने-अपने तरीके से इतिहासिक जीत का जश्न मनाया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ट्रॉफी के एक स्टीकर के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, तो वहीं कप्तान सूर्याकुमार यादव ने भी टीम के साथ बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया।

इस बीच, तिलक वर्मा (Tilak Varma) और शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस जीत का एक अनोखे अंदाज में जश्न मनाया और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर साक्षा की।




Related Article