back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 03 Oct 2025 | 01:05 PM
Google News IconFollow Us
IND A vs AUS A: तिलक वर्मा ने कंगारुओं को जमकर धोया, तो अभिषेक शर्मा सस्ते में निपटे

एशिया कप 2025 के हीरो रहे अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में खाता खोलने में भी नाकाम रहे।

Tilak Varma continues his illustrious form against Australia A: भारतीय क्रिकेट के उदीयमान सितारे तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक वनडे मैच में भी शानदार फॉर्म जारी रखी है। वहीं, एशिया कप 2025 के हीरो रहे अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में खाता खोलने में भी नाकाम रहे।


एशिया कप के बाद भी तिलक का जलवा कायम


हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा रातों-रात सुर्खियों में आ गए। उन्होंने फाइनल में नाबाद 69 रन बनाकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। अब इंडिया ए के लिए भी उनका बल्ला जमकर रन बना रहा है।


तिलक और रियान ने संभाली पारी



ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इस मैच में भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (1) और कप्तान श्रेयस अय्यर (8) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद तिलक वर्मा ने एक छोर संभाला और 94 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह अपने शतक से महज 6 रनों से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी ने टीम को मुश्किल से उबारा। उनका साथ रियान पराग ने बखूबी निभाया, जिन्होंने 58 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।


बता दें कि भारत ए ने सीरीज का पहला अनौपचारिक वनडे मैच 171 रनों से जीता था।

Related Article