back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 24 Oct 2025 | 06:12 AM
Google News IconFollow Us
एशिया कप के हीरो तिलक वर्मा मरते-मरते बचे, मैदान छोड़कर सीधे हॉस्पिटल पहुँचे

तिलक वर्मा ने बताया कि साल 2022 में बांग्लादेश दौरे के दौरान मैदान पर उनका शरीर पूरी तरह से अकड़ गया था, उंगलियां भी नहीं हिल रही थी जिस वजह से ग्लव्स को काट कर हटाना पड़ा था।

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत दिलाने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बयान ने सभी को चौंका दिया है। तिलक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वह एक जानलेवा बिमारी से जूझ रहे थे, और थोड़ी देर और होती तो शायद उनकी जान भी जा सकती थी।

तिलक वर्मा ने बताया कि साल 2022 में बांग्लादेश दौरे के दौरान मैदान पर उनका शरीर पूरी तरह से अकड़ गया था, उंगलियां भी नहीं हिल रही थी जिस वजह से ग्लव्स को काट कर हटाना पड़ा था।

मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी और पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह की मदद से उनका अस्पताल में समय रहते इलाज हुआ। डॉक्टर ने उन्हें यहां तक भी कह दिया था कि अगर कुछ देर और हो जाती तो बात उनकी जान पर भी आ सकती थी। 

‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियन’ में गौरव कपूर से बात करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए बीच मैच में उनका शरीर बुरी तरह अकड़ गया था जिसके बाद मैदान से सीधे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 

तिलक वर्मा ने कहा कि, “मैंने इससे पहले इसके बारे में किसी से बात नहीं की थी और कुछ नहीं बताया था। मेरे पहले आईपीएल सीजन के बाद मुझे कुछ स्वास्थ्य समस्यांए हुई थी। ये बातें कभी सामने नहीं आई, मुझे रैबडोमायोलिसिस नाम की बीमारी का पता चला था जसमें मांसपेशयां टूट जाती हैं।

तिलक ने बताया कि इस जानलेवा बिमारी के पीछे उनकी बहुत बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा, मैं रेस्ट के दिनों में भी वह जिम जाता था क्योंकि मैं दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना चाहता था। मैं रिकवरी के लिए आइस बाथ ले रहा था लेकिन अपने शरीर को पूरा आराम नहीं दे रहा था। आराम के दिनों में भी मैं खुद पर जोर डाल रहा था। इसलिए शरीर पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ा और वे टूट गई और शरीर की नसें काफी सख्त हो गई थीं।

उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति ये थी की आईवी लाइन से सुई भी अंदर नहीं जा रही थी और वह टूट रही थी। लेकिन फिर धीरे धीरे सब ठीक हुआ। आपको बता दें, तिलक वर्मा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे।

Related Article