हिंदी समाचार
'अब उसके जाने का समय आ गया है', रोहित शर्मा के फॉर्म पर भड़का दिग्गज खिलाड़ी, किया तीखा हमला
कुल मिलाकर रोहित ने 6 मैचों में सिर्फ 82 रन बनाए हैं, औसत मात्र 13.66 रहा है।
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस भले ही सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराने में कामयाब रही हो, लेकिन टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचना का शिकार हो गए हैं। इस सीजन में उनकी बल्लेबाज़ी लगातार निराशाजनक रही है।
रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म ने बढ़ाई चिंता
सनराइजर्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए और पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। इससे पहले उन्होंने इस सीजन में 0, 8, 13, 17 और 18 रन जैसे छोटे स्कोर ही बनाए हैं।
वीरेंद्र सहवाग का तीखा बयान
भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब शायद रोहित को टी20 क्रिकेट से हटने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा, "अब उसका जाने का समय आ गया है। रिटायर होने से पहले, आप फैंस को कुछ ऐसा देना चाहेंगे जिससे वे आपको याद रखें।"
सहवाग ने कहा, "अगर आप पिछले 10 सालो के उनके आईपीएल रिकॉर्ड्स देखें तो उन्होंने केवल एक बार ही 400 रन का आंकड़ा पार किया है। वह वैसे खिलाड़ी नहीं हैं जो हर सीजन 500 या 700 रन बनाने का लक्ष्य रखते हों। भारतीय कप्तान बनने के बाद उन्होंने खुद ही कहा था कि वह पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते हैं, लेकिन लगातार फेल होने से उनकी लिगेसी को नुकसान हो रहा है।"
सहवाग ने आगे कहा, "रोहित को 10 गेंदें ज्यादा खेलनी चाहिए और खुद को सेट करने का मौका देना चाहिए। वह बार-बार बैक ऑफ लेंथ गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो जाते हैं। उन्हें तय करना चाहिए कि इस शॉट को एक पारी में नहीं खेलेंगे, लेकिन उन्हें ये कौन समझाएगा? पहले जब मैं खेलता था, तब सचिन, द्रविड़, गांगुली जैसे खिलाड़ी सलाह देते थे। रोहित को भी किसी की ज़रूरत है जो उन्हें नॉर्मल क्रिकेट खेलने की याद दिलाए।"
क्या रोहित खुद पर करेंगे विचार?
अब देखना यह होगा कि रोहित शर्मा इस आलोचना को किस रूप में लेते हैं। क्या वह अपनी बल्लेबाज़ी में बदलाव लाएंगे या टी20 फॉर्मेट से हटने का कोई फैसला करेंगे? IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए उनका फॉर्म आगे भी अहम रहेगा।