क्रिकेट प्रेमियों के लिए 1 सितंबर 2025 का दिन बेहद खास होने वाला है। आज अलग-अलग लीग्स और टूर्नामेंट्स में कई बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। सुबह से लेकर देर रात तक क्रिकेट का रोमांच जारी रहेगा। यहां हम आपको पूरे दिन के मैचों का शेड्यूल भारतीय समय (IST) के अनुसार बता रहे हैं।
अरुणाचल T20 चैम्पियनशिप 2025, मैच 1 – सुबह 9:00 बजे
चंडीगढ़ प्रीमियर लीग T20, मैच 9 – सुबह 10:00 बजे
अरुणाचल T20 चैम्पियनशिप 2025, मैच 2 – दोपहर 1:15 बजे
ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालिफायर डिविजन 1, मैच 5 – दोपहर 1:00 बजे
ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालिफायर डिविजन 1, मैच 6 – दोपहर 1:00 बजे
चंडीगढ़ प्रीमियर लीग T20, मैच 10 – दोपहर 2:15 बजे
केरल क्रिकेट लीग 2025, मैच 23 – दोपहर 2:30 बजे
ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालिफायर डिविजन 1, मैच 7 – शाम 6:00 बजे
ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालिफायर डिविजन 1, मैच 8 – शाम 6:00 बजे
केरल क्रिकेट लीग 2025, मैच 24 – शाम 6:45 बजे
नीदरलैंड्स बनाम बांग्लादेश, दूसरा T20I – शाम 5:30 बजे
उत्तर प्रदेश T20 लीग 2025, मैच 30 – रात 7:30 बजे
अफगानिस्तान और पाकिस्तान टूर ऑफ UAE 2025, मैच 3 – रात 8:30 बजे
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025, मैच 19 – रात 8:30 बजे
1 सितंबर 2025 को क्रिकेट प्रेमियों को सुबह से लेकर देर रात तक लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। घरेलू टूर्नामेंट्स जैसे अरुणाचल T20 चैम्पियनशिप, केरल क्रिकेट लीग, चंडीगढ़ प्रीमियर लीग और यूपी T20 लीग के साथ-साथ इंटरनेशनल मुकाबले – बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स T20I और अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान (UAE में) दिन को खास बनाएंगे। वहीं कैरेबियन प्रीमियर लीग और विमेंस T20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में भी फैंस को भरपूर एक्शन मिलेगा।