क्रिकेट प्रेमियों के लिए 13 अगस्त 2025 का दिन बेहद खास होने वाला है। अलग-अलग टूर्नामेंट्स में आज कई मुकाबले खेले जाएंगे, जो सुबह से देर रात तक जारी रहेंगे। भारत से लेकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तक, हर जगह क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। यहां जानते हैं आज दिनभर कौन-कौन से मैच खेले जाएंगे और भारतीय समयानुसार उनका समय क्या रहेगा।
India A Women Tour Of Australia – पहला वनडे – सुबह 5:00 बजे
Andhra Premier League – मैच 10 – दोपहर 1:30 बजे
Maharaja T20 Trophy 2025 – मैच 5 – दोपहर 3:15 बजे
Ireland Inter-Provincial Limited Over Cup 2025 – मैच 7 – दोपहर 3:15 बजे
Ireland Inter-Provincial Limited Over Cup 2025 – मैच 8 – दोपहर 3:15 बजे
The Hundred Women – मैच 11 – शाम 4:00 बजे
Andhra Premier League – मैच 11 – शाम 6:30 बजे
Maharaja T20 Trophy 2025 – मैच 6 – शाम 7:15 बजे
The Hundred Women – मैच 12 – रात 8:00 बजे
The Hundred – मैच 11 – रात 8:00 बजे
The Hundred – मैच 12 – रात 11:00 बजे
आज के दिन दर्शकों को एक ही दिन में घरेलू, अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइज़ी लीग के मुकाबले देखने का मौका मिलेगा। सुबह भारत ‘ए’ महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला वनडे खेलेगी, जबकि शाम को महाराजा टी20 ट्रॉफी और आंध्र प्रीमियर लीग में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। इसके अलावा इंग्लैंड में चल रही The Hundred और आयरलैंड के Inter-Provincial Cup के मैच भी खास आकर्षण रहेंगे।