back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 24 Aug 2025 | 03:12 AM
Google News IconFollow Us
Today’s Cricket Matches: 24 अगस्त 2025 को होने वाले सभी बड़े क्रिकेट मुकाबलों की पूरी लिस्ट और समय

यहां हम लेकर आये हैं 24 अगस्त, रविवार को होने वाले सभी क्रिकेट मुकाबलों की जानकारी।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद रोमांचक रहने वाला है। दुनियाभर की कई लीग्स और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले एक ही दिन खेले जाएंगे। सुबह-सुबह से लेकर देर रात तक क्रिकेट का धमाल जारी रहेगा। आइए जानते हैं भारतीय समयानुसार आज कौन-कौन से मुकाबले कब खेले जाएंगे।


सुबह के मुकाबले (Early Morning Matches) (Aaj Ke Cricket Matches 24 August 2025)

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025, मैच 10 – सुबह 4:30 बजे

टॉप एंड T20 सीरीज़, पहला सेमीफाइनल – सुबह 6:00 बजे

टॉप एंड T20 सीरीज़, दूसरा सेमीफाइनल – सुबह 6:00 बजे

KFC T20 Max Competition 2025, मैच 8 – सुबह 5:30 बजे

KFC T20 Max Competition 2025, मैच 9 से 12 – सुबह 9:00 बजे

KFC T20 Max Competition 2025, मैच 13 – सुबह 9:15 बजे


दोपहर के मुकाबले (Day Matches)

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे – सुबह 10:00 बजे

टॉप एंड T20 सीरीज़, फाइनल – दोपहर 12:00 बजे

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025, मैच 33 – दोपहर 2:00 बजे

केरल क्रिकेट लीग 2025, मैच 7 – दोपहर 2:30 बजे

उत्तर प्रदेश T20 लीग 2025, मैच 14 – दोपहर 3:00 बजे

महाराजा T20 ट्रॉफी 2025, मैच 27 – दोपहर 3:15 बजे

ICC CWC चैलेंज लीग A (2024-26), मैच 20 और 21 – दोपहर 3:30 बजे

The Hundred Women 2025, मैच 27 – दोपहर 3:30 बजे


शाम के मुकाबले (Evening Matches)

केरल क्रिकेट लीग 2025, मैच 8 – शाम 6:45 बजे

उत्तर प्रदेश T20 लीग 2025, मैच 15 – शाम 7:00 बजे

The Hundred Women 2025, मैच 28 – शाम 7:00 बजे

विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025, फाइनल – शाम 7:00 बजे

महाराजा T20 ट्रॉफी 2025, मैच 28 – शाम 7:15 बजे

The Hundred 2025, मैच 27 – रात 7:30 बजे

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025, मैच 11 – रात 8:30 बजे

The Hundred 2025, मैच 28 – रात 10:30 बजे


आज क्रिकेट कैलेंडर पूरी तरह भरा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज़ से लेकर कैरेबियन प्रीमियर लीग, द हंड्रेड, उत्तर प्रदेश T20 लीग, महाराजा T20 और दिल्ली प्रीमियर लीग जैसे घरेलू टूर्नामेंट—हर फॉर्मेट के फैंस के लिए कुछ न कुछ है। भारतीय दर्शक सुबह से देर रात तक लगातार क्रिकेट का आनंद उठा सकेंगे।

Related Article