back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 09 May 2025 | 01:41 PM
Google News IconFollow Us
पाकिस्तान को बड़ा झटका: PSL के लिए इस देश ने मेज़बानी से किया इनकार, भारत से बढ़ते तनाव के चलते लिया फैसला

पाकिस्तान ने UAE से PSL 2025 के बचे हुए मुकाबले करवाने की गुजारिश की थी।

भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान को एक और बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के शेष मुकाबलों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित करने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की अपील को संभवतः ठुकरा दिया जाएगा। इस फैसले से PSL को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि PCB पहले ही घोषणा कर चुका है कि टूर्नामेंट का दूसरा चरण UAE में कराया जाएगा।


सुरक्षा कारणों और राजनीतिक तनाव की चिंता

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) की रिपोर्ट के अनुसार, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए PSL की मेज़बानी से दूरी बनाने का फैसला किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के चलते UAE बोर्ड इस बात को लेकर सतर्क है कि PSL की मेज़बानी उन्हें PCB का सहयोगी दर्शा सकती है, जो उन्हें स्वीकार्य नहीं।


भारत से मजबूत संबंधों का असर

UAE का भारत के साथ क्रिकेटिंग रिश्तों का इतिहास मजबूत रहा है। उन्होंने 2021 में भारत संस्करण का T20 वर्ल्ड कप, कई IPL सीज़न और अन्य बड़े ICC टूर्नामेंट्स की मेज़बानी की है। ऐसे में वह नहीं चाहते कि PSL की मेज़बानी से भारत के साथ उनके रिश्तों पर कोई आंच आए।

एक सूत्र के अनुसार, “UAE में दक्षिण एशियाई आबादी बहुत बड़ी संख्या में रहती है। ऐसे संवेदनशील समय में PSL जैसे टूर्नामेंट की मेज़बानी करना साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकता है और सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हो सकता है।”


Rawalpindi में ड्रोन हमले के बाद फैसला और भी मजबूत

भारत की ओर से किए गए जवाबी ड्रोन हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाए जाने की ख़बरें सामने आई हैं। इसके बाद PSL के बचे हुए चार लीग मैचों और प्लेऑफ्स को रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में कराने की योजना पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।


PSL का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहिष्कार

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने PSL से दूरी बना ली थी। उन्होंने स्कोरकार्ड शेयर करना बंद कर दिया था और मैचों का प्रसारण भी नहीं किया।

इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि PSL अब न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी संकट का सामना कर रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव ने PCB की योजनाओं पर पानी फेर दिया है और लीग के भविष्य पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

Related Article