back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 02 Sep 2025 | 08:38 AM
Google News IconFollow Us
UP T20 League 2025 Eliminator Scorecard: लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोर गोरखपुर लायंस– कब और कहां देखें मुकाबला

इस मैच को जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-2 खेलना होगा।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बुधवार शाम को यूपी टी20 लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जहां लखनऊ फाल्कन्स का सामना गोर गोरखपुर लायंस से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि विजेता टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।


लखनऊ फाल्कन्स का सफर

लखनऊ फाल्कन्स ने लीग स्टेज में 10 में से 5 मुकाबले जीते और 5 हारे। टीम तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची। खास बात यह रही कि फाल्कन्स लगातार दो जीत के साथ एलिमिनेटर में उतरे हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास ऊंचा है।


गोर गोरखपुर लायंस का प्रदर्शन

गोर गोरखपुर लायंस ने पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया। टीम ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ का टिकट हासिल किया है। लीग स्टेज में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब दोनों ने एक-एक मैच जीता था। यानी मुकाबला बराबरी का रहने वाला है।


लखनऊ फाल्कन्स संभावित प्लेइंग 11:

आराध्या यादव, समार्थ सिंह, शोएब सिद्दीकी, मोहम्मद सैफ, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, विप्रज निगम, अक्षु बाजवा, सत्याम पांडे, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), अभिनंदन सिंह


गोर गोरखपुर लायंस संभावित प्लेइंग 11:

निशांत कुशवाहा, भास्कर भारद्वाज, अक्षदीप नाथ (कप्तान), हरदीप सिंह (विकेटकीपर), प्रिंस यादव, सिद्धार्थ यादव, अंकित चौधरी, तीरथ सिंह, विशाल निषाद, वासु वत्स, शिवम शर्मा


लखनऊ फाल्कन्स का स्क्वॉड 2025

आराध्या यादव (विकेटकीपर), समार्थ सिंह, मोहम्मद सैफ, शोएब सिद्दीकी, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, विप्रज निगम, अक्षत पांडे, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), अक्षु बाजवा, अभिनंदन सिंह, प्रियम गर्ग, पर्व सिंह, किशन कुमार सिंह, सुमित अग्रवाल, प्रांजल सैनी, नवीन कुमार, निशांत गौड़, अभय प्रताप सिंह, अंकुर चौहान, विजेंद्र पटेल, आर्यन चौधरी, मोहम्मद शिबली, अली जाफिर मोहसिन, सत्याम पांडे


गोर गोरखपुर लायंस का स्क्वॉड 2025

अक्षदीप नाथ, सिद्धार्थ यादव, प्रिंस यादव, निशांत कुशवाहा, हरदीप सिंह, अंकित चौधरी, शिवम शर्मा, वासु वत्स, अब्दुल रहमान, पूर्णांक त्यागी, अलमास शौकत, कुनाल यादव, विजय यादव, अंचित यादव, रोहित द्विवेदी, विशाल निषाद, भास्कर भारद्वाज, अंशुमान सिंह, तीरथ सिंह, कामिल खान, विनीत दुबे, विशाल पांडे, मनु कश्यप, सिद्धार्थ जैन


आईपीएल स्टार्स जिन पर रहेगी नजर

भुवनेश्वर कुमार (RCB)

अभिनंदन सिंह (RCB)

विप्रज निगम (DC)


कब और कहां देखें लाइव?

यूपी टी20 लीग 2025 के सभी मुकाबले Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखे जा सकते हैं।

तारीख: 3 सितंबर, बुधवार

समय: शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

स्थान: लखनऊ, इकाना स्टेडियम

Related Article