उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 का फाइनल शनिवार, 6 सिंतबर को काशी रुद्रास और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने अपने पिछले मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। एक तरफ रिंकू सिंह होंगे, तो वहीं दूसरी ओर शिवम मावी और कर्ण शर्मा जैसे जाने-माने खिलाड़ियों होंगे।
दोनों टीमों के बीच कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से मेवरिक्स ने 5 और रुद्रास ने 3 मैच जीते हैं। हेड टू हेड मुकाबलों से तो पता चलता है कि मेवरिक्स का पलड़ा भारी है।
अभिषेक गोस्वामी, दीपक राणा, करण शर्मा (कप्तान), उवैस अहमद (विकेटकीपर), शुभम चौबे, कार्तिक यादव, शिवा सिंह, शिवम मावी, अटल बिहारी राय, सुनील कुमार, ऋषभ राजपूत
अक्षय दुबे (विकेटकीपर), स्वस्तिक चिकारा, रितुराज शर्मा, माधव कौशिक, रिंकू सिंह (कप्तान), दिव्यांश राजपूत, यश गर्ग, वैभव चौधरी, जीशान अंसारी, विजय कुमार, कार्तिक त्यागी
अभिषेक गोस्वामी, करण शर्मा (c), उवैस अहमद, उपेंद्र यादव (wk), शुभम चौबे, यशोवर्धन सिंह, शिवा सिंह, कार्तिक यादव, शिवम मावी, सुनील कुमार, अटल बिहारी राय, सुधांशु सोनकर, अमर चौधरी, ऋषभ राजपूत, साक्षम राय, भाव्य गोयल, दीपनशु यादव, हर्ष पायल, अरनव बालयन, दीपक राणा, इशु शर्मा, पुनीत गुप्ता, शानू सैनी, राहुल यादव, आशीष कुमार यादव, आकाश तोमर
अक्षय दुबे (विकेटकीपर), स्वस्तिक चिकारा, रितुराज शर्मा, माधव कौशिक, रिंकू सिंह (कप्तान), रितिक वत्स, विशाल चौधरी, जीशान अंसारी, यश गर्ग, विजय कुमार, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश जोशी, साहब युवराज, वैभव चौधरी, दिव्यांश राजपूत, सचिन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, रजत संसरवाल, युवराज सिंह
आप सभी यूपी टी20 लीग 2025 मैचों को फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं।
काशी रुद्रास और मेरठ मेवरिक्स के बीच यह मुकाबला 30 अगस्त (शनिवार) को शाम 7:30 बजे IST से शुरू होगा।