back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 29 Aug 2025 | 07:30 AM
Google News IconFollow Us
UP T20 2025 Match 24 Timing: गौर गोरखपुर बनाम मेरठ मेवरिक्स, देखें संभावित प्लेइंग 11, मैच का समय, लाइव टेलीकास्ट की जानकारी

देखना दिलचस्प होगा कि गोरखपुर वापसी करती है या मेरठ जीत की लय बरकरार रखती है।

लखनऊ में आज (29 अगस्त, शुक्रवार) यूपी टी20 लीग 2025 का रोमांच और बढ़ने वाला है। टूर्नामेंट के 24वें मुकाबले में गोर गोरखपुर लायंस और मेरठ मैवरिक्स आमने-सामने होंगे। जैसे-जैसे प्रतियोगिता अपने अहम पड़ाव की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर मैच टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

गोरखपुर लायंस जहां लगातार दो मैच हारकर वापसी की तलाश में हैं, वहीं मेरठ मैवरिक्स इस सीजन पहली बार लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।


गोर गोरखपुर लायंस संभावित प्लेइंग 11

अंचित यादव, अल्मास शौकत, अक्षदीप नाथ (कप्तान), प्रिंस यादव, सिद्धार्थ यादव, भास्कर भारद्वाज, निशांत कुशवाहा, हरदीप सिंह (विकेटकीपर), शिवम शर्मा, वासु वत्स, अंकित चौधरी


मेरठ मैवरिक्स संभावित प्लेइंग 11

अक्षय दुबे (विकेटकीपर), स्वस्तिक चिकार, ऋतुराज शर्मा, माधव कौशिक, रिंकू सिंह (कप्तान), ऋतिक वत्स, यश गर्ग, वैभव चौधरी, ज़ीशान अंसारी, विजय कुमार, कार्तिक त्यागी


आईपीएल स्टार खिलाड़ी जिन पर रहेंगी नज़र

आर्यन जुयाल (लखनऊ सुपर जायंट्स) – अपनी तेज़ बल्लेबाज़ी से मैच का रुख पलटने में माहिर।

रिंकू सिंह (कोलकाता नाइट राइडर्स) – फिनिशर के तौर पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को हिला सकते हैं।

ज़ीशान अंसारी (सनराइजर्स हैदराबाद) – स्पिन गेंदबाजी में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

स्वस्तिक चिकार (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) – दमदार बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत देने में सक्षम।


कब और कहां देखें लाइव? (UP T20 League 2025: Gaur Gorakhpur Lions vs Meerut Mavericks Match 24 Live Updates)

गोर गोरखपुर लायंस और मेरठ मैवरिक्स के बीच यह मैच आज दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।

सभी मैचों का सीधा प्रसारण Fancode ऐप पर देखा जा सकता है।


इस मैच से दोनों टीमों को अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने का बड़ा मौका मिलेगा।

Related Article