back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 01 Sep 2025 | 05:18 AM
Google News IconFollow Us
UP T20 2025 Match 30 Live Today: लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रास- कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

यह मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

यूपी टी20 लीग 2025 का ग्रुप चरण अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और सोमवार (1 सितंबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्रास आमने-सामने होंगे। 

लखनऊ फाल्कन्स इस समय अंकतालिका में चौथे स्थान पर हैं और अगर टीम बहुत बड़े अंतर से नहीं हारती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी। यह उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का शानदार मौका भी होगा क्योंकि एलिमिनेटर में उनका सामना गोरखपुर लायंस से होना तय माना जा रहा है।

वहीं, काशी रुद्रास का सीजन अब तक बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने नौ मुकाबलों में सिर्फ दो ही मैच गंवाए हैं और अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। वह चाहेगी कि लीग स्टेज का अंत जीत के साथ करे।


लखनऊ फाल्कन्स संभावित प्लेइंग इलेवन:

आऱाध्या यादव (विकेटकीपर), समार्थ सिंह, मोहम्मद सैफ, प्रियम गर्ग, मोहम्मद शिब्ली, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, विप्रज निगम, अक्षत पांडे, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), अभिनंदन सिंह


काशी रुद्रास संभावित प्लेइंग इलेवन:

अभिषेक गोस्वामी, दीपक राणा, करण शर्मा (कप्तान), उवैस अहमद (विकेटकीपर), शुभम चौबे, कार्तिक यादव, शिवा सिंह, शिवम मावी, अटल बिहारी राय, सुनील कुमार, ऋषभ राजपूत


दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड

लखनऊ फाल्कन्स स्क्वाड 2025:

आऱाध्या यादव (wk), समार्थ सिंह, मोहम्मद सैफ, शुऐब सिद्दीकी, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, विप्रज निगम, अक्षत पांडे, भुवनेश्वर कुमार (c), अक्षु बाजवा, अभिनंदन सिंह, प्रियम गर्ग, पर्व सिंह, किशन कुमार सिंह, सुमित अग्रवाल, प्रांजल सैनी, नवीन कुमार, निशांत गौड़, अभय प्रताप सिंह, अंकुर चौहान, विजेंद्र पटेल, आर्यन चौधरी, मोहम्मद शिब्ली, अली जाफिर मोहसिन, सत्याम पांडे


काशी रुद्रास स्क्वाड 2025:

अभिषेक गोस्वामी, करण शर्मा (c), उवैस अहमद, उपेंद्र यादव (wk), शुभम चौबे, यशोवर्धन सिंह, शिवा सिंह, कार्तिक यादव, शिवम मावी, सुनील कुमार, अटल बिहारी राय, सुधांशु सोनकर, अमर चौधरी, ऋषभ राजपूत, साक्षम राय, भाव्य गोयल, दीपनशु यादव, हर्ष पायल, अरनव बालयन, दीपक राणा, इशु शर्मा, पुनीत गुप्ता, शानू सैनी, राहुल यादव, आशीष कुमार यादव, आकाश तोमर


आईपीएल स्टार्स पर निगाहें

भुवनेश्वर कुमार (आरसीबी)

विप्रज निगम (दिल्ली कैपिटल्स)


कब और कहां देखें लाइव?

यूपी टी20 लीग 2025 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण FanCode ऐप पर किया जा रहा है।

मैच समय: 1 सितंबर, शाम 7:00 बजे से (भारतीय समयानुसार)

Related Article