back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 17 Aug 2025 | 06:58 AM
Google News IconFollow Us
UP T20 2025 Match 1 Timing: मेरठ मैवरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स, देखें समय, स्क्वाड, लाइव टेलीकास्ट, फैंटेसी टिप्स

यूपी की अपनी टी20 लीग आज यानी 17 अगस्त, रविवार से शुरू होने जा रही है।

यूपी टी20 लीग 2025 की शुरुआत धमाकेदार मुकाबले से होने जा रही है। पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन मेरठ मैवरिक्स का सामना कानपुर सुपरस्टार्स से होगा। यह वही दोनों टीमें हैं जिन्होंने पिछले सीजन के फाइनल में एक-दूसरे को चुनौती दी थी, जहां मेरठ ने जीत दर्ज कर अपना पहला खिताब जीता था। इस बार एक बार फिर दोनों टीमें टूर्नामेंट का आगाज़ आपस में भिड़कर करेंगी।

इस मैच को खास बनाने वाला पहलू यह है कि आईपीएल स्टार्स रिंकू सिंह और समीर रिज़वी अपनी-अपनी टीमों की कमान संभालेंगे। रिंकू जहां मेरठ मैवरिक्स के कप्तान होंगे, वहीं समीर रिज़वी कानपुर सुपरस्टार्स की अगुवाई करेंगे।


संभावित प्लेइंग XI (UP T20 2025 Opener: Meerut Mavericks vs Kanpur Superstars Match 1)

मेरठ मैवरिक्स

स्वस्तिक चिकारा, माधव कौशिक, अक्षय दुबे (विकेटकीपर), रितुराज शर्मा, रिंकू सिंह (कप्तान), दिव्यांश जोशी, यश गर्ग, विशाल चौधरी, कार्तिक त्यागी, ज़ीशान अंसारी, विजय कुमार


कानपुर सुपरस्टार्स

शौर्य सिंह, आदर्श सिंह, समीर रिज़वी (कप्तान), मोहसिन खान, अभिषेक पांडे (विकेटकीपर), शुभम मिश्रा, मुकेश कुमार, विनीत पंवार, बॉबी यादव, आक़िब खान, पंकज कुमार


दोनों टीमों के स्क्वॉड

मेरठ मैवरिक्स स्क्वॉड 2025

दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, माधव कौशिक, रिंकू सिंह (कप्तान), रितुराज शर्मा, सचिन सिंह, स्वस्तिक चिकारा, ऋतिक वत्स, विशाल चौधरी, अक्षय दुबे, आदित्य कुमार सिंह, कार्तिक त्यागी, रजत संसारवाल, वैभव चौधरी, विजय कुमार, यश गर्ग, ज़ीशान अंसारी


कानपुर सुपरस्टार्स स्क्वॉड 2025

आदर्श सिंह, इन्ज़माम हुसैन, मानव सिंधु, समीर रिज़वी (कप्तान), यशु प्रधान, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य सिंह, शुभांकर शुक्ला, अभिषेक पांडे, आक़िब खान, बॉबी यादव, मोहसिन खान, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, प्रियंशु गौतम, शुभम मिश्रा, विनीत पंवार


आईपीएल स्टार्स पर नज़र

रिंकू सिंह (केकेआर) – मेरठ मैवरिक्स के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज

समीर रिज़वी (दिल्ली कैपिटल्स) – कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान और पावर हिटर

स्वस्तिक चिकारा (आरसीबी) – मेरठ के लिए अहम खिलाड़ी

ज़ीशान अंसारी (सनराइजर्स हैदराबाद) – स्पिन विभाग में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं


कब और कहाँ देखें लाइव?

यूपी टी20 लीग 2025 के सभी मैच भारत में FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखे जा सकते हैं।


मैच का समय

पहला मुकाबला 17 अगस्त (रविवार) शाम 7:00 बजे IST से खेला जाएगा।


फैंटेसी टिप्स

कप्तान / उपकप्तान विकल्प:

मेरठ मैवरिक्स: रिंकू सिंह, स्वस्तिक चिकारा

कानपुर सुपरस्टार्स: समीर रिज़वी, विनीत पंवार

Related Article