back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 20 Aug 2025 | 08:47 AM
Google News IconFollow Us
UP T20 2025 Match 6 Live: नोएडा किंग्स बनाम गोर गोरखपुर लायंस, देखें समय, स्क्वाड, लाइव टेलीकास्ट, फैंटेसी टिप्स

फैंस को बुधवार की दोपहर एक रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।

यूपी टी20 लीग 2025 का रोमांच जारी है और अब बारी है मैच नंबर 6 की, जिसमें भिड़ंत होगी नोएडा किंग्स और गोर गोरखपुर लायंस के बीच। यह मुकाबला 20 अगस्त (बुधवार) को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। नोएडा किंग्स पिछला मैच रोमांचक अंदाज में दो विकेट से जीतकर यहां उतरेगी, जबकि गोरखपुर लायंस को अपने पिछले मैच में काशी रुद्रास के हाथों 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।


नोएडा किंग्स की संभावित प्लेइंग XI

प्रशांत वीर, रवि सिंह (विकेटकीपर), अनीवेश चौधरी, प्रियांशु पांडे, शिवम चौधरी (कप्तान), मोहम्मद शारीम, नमन तिवारी, जस्मेर धनखड़, युवराज सिंह, कुणाल त्यागी, कर्ण शर्मा


गोर गोरखपुर लायंस की संभावित प्लेइंग XI

निशांत कुशवाहा, आर्यन जुअल (विकेटकीपर), अक्षदीप नाथ (कप्तान), हरदीप सिंह, सिद्धार्थ यादव, शिवम शर्मा, विजय यादव, अब्दुल रहमान, वासु वत्स, प्रिंस यादव, अंकित चौधरी


दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

नोएडा किंग्स – शिवम चौधरी (कप्तान), अनीवेश चौधरी, आदित्य शर्मा, रवि सिंह (विकेटकीपर), प्रियांशु पांडे, प्रशांत वीर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद शारीम, युवराज सिंह, जस्मेर धनखड़, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, नलिन मिश्रा, मोहम्मद अमान, कव्या ट्योटिया, राहुल राजपाल, मोहम्मद आशियान, अजय कुमार


गोर गोरखपुर लायंस – अंचित यादव, सिद्धार्थ यादव, आर्यन जुअल (विकेटकीपर), विजय यादव, अक्षदीप नाथ (कप्तान), निशांत कुशवाहा, प्रिंस यादव, हरदीप सिंह, शिवम शर्मा, अंकित चौधरी, वासु वत्स, अब्दुल रहमान, अल्मास शौकत, यश दयाल, ध्रुव जुरेल, पूर्णांक त्यागी, कुणाल यादव, रोहित द्विवेदी, विशाल निषाद


आईपीएल स्टार्स जिन पर रहेंगी नजर

कर्ण शर्मा (मुंबई इंडियंस) – अपने अनुभव और ऑलराउंडर क्षमता के दम पर बड़ा असर डाल सकते हैं।

आर्यन जुअल (लखनऊ सुपर किंग्स) – एक भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज जिनसे ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद होगी।


कब और कहां देखें मैच?

नोएडा किंग्स बनाम गोर गोरखपुर लायंस का यह मुकाबला 20 अगस्त, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग – सभी मैचों का सीधा प्रसारण FanCode ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।


फैंटेसी टिप्स – संभावित कप्तान/उपकप्तान

नोएडा किंग्स – नमन तिवारी, कर्ण शर्मा

गोर गोरखपुर लायंस – शिवम शर्मा, प्रिंस यादव


यह मुकाबला यूपी टी20 लीग की अंकतालिका पर भी बड़ा असर डाल सकता है, क्योंकि दोनों टीमों को जीत की सख्त जरूरत है। 

Related Article