यूपी टी20 लीग 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला नोएडा किंग्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शुक्रवार, 22 अगस्त को दोपहर 3 बजे लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अभी अंकतालिका के निचले पायदान पर हैं, इसलिए यह मैच उनके लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।
नोएडा किंग्स (Noida Kings):
प्रशांत वीर, रवि सिंह, अनिवेश चौधरी, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), युवराज सिंह, प्रियांशु पांडे, शिवम चौधरी (कप्तान), कुनाल त्यागी, कर्ण शर्मा, नमन तिवारी, कार्तिक सिद्धू
कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars):
आदर्श सिंह, राहुल शर्मा, समीर रिज़वी (कप्तान), अभिषेक पांडे (विकेटकीपर), शौर्य सिंह, याशु प्रधान, प्रियांशु गौतम, शुभम मिश्रा, दमनदीप सिंह, विनीथ पंवार, आकिब खान
नोएडा किंग्स का पूरा दल:
शिवम चौधरी (कप्तान), अनिवेश चौधरी, आदित्य शर्मा, रवि सिंह (विकेटकीपर), प्रियांशु पांडे, प्रशांत वीर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद शरीम, युवराज सिंह, जसमेर धनखड़, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, नलिन मिश्रा, मोहम्मद अमान, कव्या तेवतिया, राहुल राजपाल, मोहम्मद आशियान, अजय कुमार
कानपुर सुपरस्टार्स का पूरा दल:
आदर्श सिंह, राहुल शर्मा, समीर रिज़वी (कप्तान), अभिषेक पांडे (विकेटकीपर), शौर्य सिंह, याशु प्रधान, प्रियांशु गौतम, शुभम मिश्रा, दमनदीप सिंह, विनीथ पंवार, आकिब खान, शुभांकर शुक्ला, पंकज कुमार, मोहसिन खान, बॉबी यादव, मुकेश कुमार, इंज़माम हुसैन, सौभाग्य मिश्रा, मानव सिंधु, अभिषेक यादव
कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान समीर रिज़वी (दिल्ली कैपिटल्स) पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।
यूपी टी20 लीग 2025 के सभी मुकाबले FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखे जा सकते हैं।
नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स का मुकाबला 22 अगस्त, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
नोएडा किंग्स से: नमन तिवारी, कर्ण शर्मा को कप्तान/उपकप्तान बनाया जा सकता है।
कानपुर सुपरस्टार्स से: विनीथ पंवार और आदर्श सिंह अच्छे विकल्प हो सकते हैं।