back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 28 Aug 2025 | 06:44 AM
Google News IconFollow Us
UPT20 2025 Match 23: नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्राज- जानें मैच टाइमिंग, संभावित प्लेइंग 11, लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

इस वक्त काशी रुद्राज अंकतालिका में शीर्ष पर है। वहीं नोएडा किंग्स पांचवें नंबर पर मौजूद है।

उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुकी है। गुरुवार, 28 अगस्त को लीग का 23वां मुकाबला नोएडा किंग्स और काशी रुड्राज के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत रात 7:30 बजे से होगी।

अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो काशी रुद्राज ने शानदार खेल दिखाते हुए सात में से छह मैच जीतकर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरी ओर, नोएडा किंग्स का सफर उतना खास नहीं रहा और टीम अब तक सात में से केवल तीन मुकाबले जीत सकी है।


नोएडा किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रशांत वीर, रवि सिंह, अनिवेश चौधरी, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), युवराज सिंह, प्रियांशु पांडे, शिवम चौधरी (कप्तान), कुनाल त्यागी, कर्ण शर्मा, naman तिवारी, कार्तिक सिद्धू


काशी रुद्राज की संभावित प्लेइंग इलेवन

दीपक राणा, करण शर्मा (कप्तान), उवैस अहमद, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सक्ष्म राय, शुभम चौबे, कार्तिक यादव, शिवा सिंह, शिवम मावी, अटल बिहारी राय, सुनील कुमार


नोएडा किंग्स का पूरा स्क्वॉड

शिवम चौधरी (कप्तान), अनिवेश चौधरी, आदित्य शर्मा, रवि सिंह (विकेटकीपर), प्रियांशु पांडे, प्रशांत वीर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद शरीम, युवराज सिंह, जस्मेर धनखड़, naman तिवारी, कुनाल त्यागी, नलिन मिश्रा, मोहम्मद अमान, कव्या त्यागी, राहुल राजपाल, मोहम्मद आशियान, अजय कुमार


काशी रुड्राज का पूरा स्क्वॉड

अभिषेक गोस्वामी, करण शर्मा (कप्तान), उवैस अहमद, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), शुभम चौबे, यशोवर्धन सिंह, शिवा सिंह, कार्तिक यादव, शिवम मावी, सुनील कुमार, अटल बिहारी राय, सुधांशु सोनकर, अमर चौधरी, ऋषभ राजपूत, सक्ष्म राय, भाव्य गोयल, दीपांशु यादव, हर्ष पायल, अरणव बलीयान, दीपक राणा, ईशु शर्मा, पुनीत गुप्ता, शानू सैनी, राहुल यादव, आशीष कुमार यादव, आकाश तोमर


आईपीएल स्टार्स पर नज़र

इस मैच में आईपीएल खिलाड़ी कर्ण शर्मा (मुंबई इंडियंस) पर सबकी नज़रें टिकी होंगी।


कहां देखें लाइव? (UPT20 2025 Match 23 Noida Kings vs Kashi Rudras Live Streaming)

यूपी टी20 लीग 2025 के सभी मुकाबले FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किए जा रहे हैं।


कुल मिलाकर, यह मुकाबला अंकतालिका की टॉप टीम और संघर्ष कर रही टीम के बीच होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या नोएडा किंग्स जीत दर्ज कर अपनी स्थिति सुधार पाएगी या फिर काशी रुड्राज लगातार अपना दबदबा बनाए रखेगी।

Related Article