उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 का 13वां मैच शनिवार, 23 अगस्त को गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपरस्टर्स के बीच खेला जाएगा। गोरखपुर की कप्तानी ध्रुव जुरेल कर रहे है जबकि कानपुर की कप्तानी समीर रिजवी के हाथों में है।
दोनों टीमों के बीच अभी तक चार मैच हुए हैं जिसमें कानपुर की टीम ने 3 जबकि गोरखपुर को एक में जीत मिली है। जुरेल की कप्तानी वाली गोरखपुर ने अपने पिछले मैच में लखनऊ फॉलकन्स को हराया था। अब वह कानपुर के खिलाफ भी जीत की लय बरकार रखना चाहेंगे। कानपुर को पिछले मैच में नोएडा किंग्स ने हराया था।
ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर)
आर्यन जुयाल
सिद्धार्थ यादव
अंकित चौधरी
निशांत कुशवाहा
हरदीप सिंह
अक्षदीप नाथ
प्रिंस यादव
शिवम शर्मा
वासु वत्स
अब्दुल रहमान
आदर्श सिंह
राहुल शर्मा
समीर रिजवी (कप्तान)
अभिषेक पांडे (विकेटकीपर)
शौर्य सिंह
यशू प्रधान
प्रियांशु गौतम
शुभम मिश्रा
दमन दीप सिंह
विनीत पनवार
आकिब खान
गौर गोरखपुर लायंस का पूरा स्क्वॉड
ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), आर्यन जुयाल, अक्षदीप नाथ, सिद्धार्थ यादव, प्रिंस यादव, निशांत कुशवाहा, हरदीप सिंह, अंकित चौधरी, शिवम शर्मा, वासु वत्स, अब्दुल रहमान, पूर्णांक त्यागी, अलमास शौकत, यश दयाल, कुणाल यादव, विजय यादव, अंचित यादव, रोहित द्विवेदी, विशाल निषाद।
कानपुर सुपर स्टार्स का पूरा स्क्वॉड
आदर्श सिंह, राहुल शर्मा, समीर रिजवी (कप्तान), अभिषेक पांडे (विकेटकीपर), शौर्य सिंह, यशू प्रधान, प्रियांशु गौतम, शुभम मिश्रा, दमन दीप सिंह, विनीत पनवार, आकिब खान, शुभंकर शुक्ला, पंकज कुमार, मोहसिन खान, बॉबी यादव, मुकेश कुमार, इंज़माम हुसैन, सौभाग्य मिश्रा, मानव सिंधु, अभिषेक यादव।
समीर रिजवी (दिल्ली कैपिटल्स)
ध्रुव जुरेल (राजस्थान रॉयल्स)
विपराज निगम (दिल्ली कैपिटल्स)
UP T20 2025, Match 13: Gaur Gorakhpur Lions vs Kanpur Superstras - यूपी टी20 लीग 2025 प्वाइंट्स टेबल
UP T20 2025, Match 13: Gaur Gorakhpur Lions vs Kanpur Superstras - गौर गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपर स्टार्स का लाइव मैच कहाँ देखें?
आप यूपी टी20 लीग 2025 के सभी मैच फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं। गौर गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपर स्टार्स मैच का समय गौर गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच यह मुकाबला 23 अगस्त (शनिवार) को शाम 7 बजे शुरू होगा।