Brian Lara Lambasts West Indies Captain for Blaming Infrastructure: महान बल्लेबाज ब्रायन लारा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पर जमकर बरसे हैं। टीम को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सिर्फ तीन दिन के अंदर पारी और 140 रनों से करारी हार मिली थी। लारा ने कप्तान रोस्टन चेज़ के उस बहाने को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने खराब सुविधाओं (इंफ्रास्ट्रक्चर) को हार की वजह बताया था। लारा ने जवाब में कहा कि उनके और विव रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ियों के जमाने में भी कोई बहुत अच्छी सुविधाएं नहीं थीं।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम हर मामले में कमजोर साबित हुई। टीम के बल्लेबाज दोनों पारियों में 200 रन भी नहीं बना सके, जबकि भारत की तरफ से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ दिए।
हाल के कुछ सालों में वेस्टइंडीज क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के कई बड़े खिलाड़ियों ने देश के लिए खेलने की जगह पैसे वाली फ्रेंचाइजी लीग को ज्यादा महत्व दिया है।
लारा ने कप्तान रोस्टन चेज़ और बाकी खिलाड़ियों से पूछा कि क्या उनके "दिल में सच में क्रिकेट है?" उन्होंने एक अवार्ड फंक्शन में कहा, "पैसे की समस्या तो है, लेकिन मैं खिलाड़ियों से पूछना चाहता हूं कि क्या वे सच में वेस्टइंडीज के लिए खेलना चाहते हैं? यही सबसे जरूरी है, क्योंकि अगर आप खेलना चाहते हैं, तो आप कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेंगे।"
लारा ने कप्तान रोस्टन चेज़ की खराब इंफ्रास्ट्रक्चर वाली बात का जवाब देते हुए कहा कि उनके और विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों के पास भी दशकों पहले कोई बेहतरीन सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए खेलने का उनका जज्बा कभी कम नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, "30-40 साल पहले हमारे पास बेहतर सुविधाएं नहीं थीं। विव रिचर्ड्स ने किसी बेहतर प्रैक्टिस पिच पर बल्लेबाजी नहीं की थी। हमें भी वही मेहनत करनी पड़ती थी, लेकिन हमारे अंदर वेस्टइंडीज के लिए खेलने का जुनून अलग था। मैं मानता हूं कि समस्याएं हैं, लेकिन फिर भी यह हर युवा खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह अपने अंदर वेस्टइंडीज के लिए खेलने का प्यार और इच्छा पैदा करे।"