भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का इंडियन प्रीमियर लीग में भविष्य अभी भी एक रहस्य बना हुआ है। 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी धोनी लगातार IPL में खेलते आ रहे हैं। पिछले सीजन में भी उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी की थी। हालांकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ फैन्स अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वह CSK के लिए और कितने साल खेलेंगे।
44 साल के हो चुके धोनी ने अभी तक IPL 2026 को लेकर कोई पक्का फैसला नहीं लिया है। हर पब्लिक इवेंट में उनके बयान सिर्फ सस्पेंस और बढ़ा देते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में जब उनसे अगले सीजन खेलने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि फैसला करने के लिए अभी उनके पास समय है, लेकिन यह भी माना कि उनके घुटनों का पुराना दर्द अब काफी परेशान करने लगा है।
धोनी ने कहा – "मुझे नहीं पता मैं खेलूंगा या नहीं। मेरे पास अभी समय है। दिसंबर तक का वक्त है, तो मैं कुछ और महीने इंतजार करूंगा और फिर अपना फैसला लूंगा।"
जैसे ही धोनी ने यह जवाब दिया, दर्शकों में से एक व्यक्ति ने जोर से कहा – "सर, आपको खेलना ही होगा।"
धोनी, जो अपनी हाजिर जवाबी और मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हैं, तुरंत मुस्कुराते हुए बोले –
"अरे, घुटने में जो दर्द होता है उसका ध्यान कौन रखेगा?"
पिछले कुछ वर्षों में धोनी के घुटनों की परेशानी काफी चर्चा में रही है। 2023 में CSK को खिताब दिलाने के बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी। उन्होंने IPL के दौरान दर्द झेलते हुए खेला और खिताब जीतने के बाद ही इलाज कराया, ताकि IPL 2024 से पहले ठीक हो सकें।
CSK ने पिछले पांच सीजन में से दो बार IPL का खिताब जीता है, लेकिन बाकी तीन सीजन में टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई। हाल ही में धोनी ने टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा –
"पिछले कुछ साल हमारे लिए अच्छे नहीं रहे। हम अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। लेकिन ज़रूरी है कि हम अपनी गलतियों से सीखें। हां, आपका सीजन खराब गया, लेकिन गलती कहां हुई? यही सवाल हमारे सामने पिछले साल भी था।"
अब फैन्स की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या माही एक बार फिर CSK के पीले रंग में मैदान पर उतरेंगे या उनका IPL सफर यहीं खत्म होगा।