back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 23 Apr 2025 | 04:29 PM
Google News IconFollow Us
SRH vs MI: अचानक ट्रेंड करने लगे ईशान किशन, वीडियो देख समझ जाएंगे क्यों उड़ाया जा रहा है मज़ाक

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये।

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में एक अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया। ये वाकया उस वक्त हुआ जब मुंबई के बल्लेबाज़ ईशान किशन बिना आउट हुए ही मैदान छोड़कर पवेलियन लौट गए।


क्या हुआ मैदान पर?

ये घटना तीसरे ओवर की पहली गेंद पर घटी। गेंदबाज़ थे दीपक चाहर और सामने थे ईशान किशन। किशन ने लेग साइड की एक गेंद को हल्के हाथों से खेलने की कोशिश की, और उन्हें लगा कि बल्ले का किनारा लगकर गेंद विकेटकीपर के पास चली गई है। बिना किसी ठोस अपील के ही वे खुद ही क्रीज़ छोड़कर पवेलियन की ओर चल दिए।


अंपायर भी हो गए कन्फ्यूज़

ईशान को चलता देख अंपायर ने भी बिना ज्यादा सोचे उन्हें आउट दे दिया। हार्दिक पंड्या ने भी उनकी 'खेल भावना' की तारीफ करते हुए उनके सिर पर हल्की सी थपकी दी। मगर जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया।


UltraEdge ने खोला राज

डगआउट में बैठकर जब ईशान किशन ने रिप्ले में UltraEdge देखा, तो उनके चेहरे का भाव देखने लायक था। न तो बल्ले से गेंद का कोई संपर्क हुआ था, और न ही गेंद उनके पैड से लगी थी। यानी वह पूरी तरह से नॉट आउट थे! ये देखकर किशन खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने गुस्से में एक अपशब्द बोल दिया – जो कैमरे में कैद हो गया।


फैंस का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर मज़ाक उड़ाने लगे। किसी ने कहा, "इतनी जल्दी क्या थी भाई, मैच खत्म होने की?" तो किसी ने लिखा, "IPL का सबसे ईमानदार खिलाड़ी मिल गया!"

ईशान किशन की ये गलती मज़ेदार भले रही हो, लेकिन साथ ही ये याद दिलाती है कि तकनीक के इस दौर में खिलाड़ियों को हर फैसले में सतर्क रहना चाहिए। एक पल की जल्दबाज़ी, टीम के लिए भारी पड़ सकती है।

Related Article