विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग (WDPL) 2025 की शुरुआत हो चुकी है और आज खेला जाएगा टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला। इस मैच में आमने-सामने होंगी ईस्ट दिल्ली राइडर्स विमेन और सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स। मुकाबला 18 अगस्त, सोमवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
यह दोनों टीमों का टूर्नामेंट में पहला मैच होगा, ऐसे में खिलाड़ी जीत के साथ अपनी शुरुआत करने की कोशिश करेंगे।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स विमेन:
प्रिया पूनिया, तन्नू यादव, मीनाक्षी वशिष्ठ, नेहा छिल्लर, आशी सक्सेना, भारती रावल, आर्ना दुडेजा, ह्रिद्या शर्मा, प्रियांशी पांडे, तुषिका, सुमिति सोनी।
सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स:
ज्योशी नायर, सोनिया खत्री, रिया कोंडल, रोया शौकीन, मालिका खत्री, निधि महतो, दीक्षा शर्मा, प्रिया मिश्रा, डोनी यादव, पूजा हलदर, नेहा परमार।
आर्ना दुडेजा, कांशिका, मीनाक्षी वशिष्ठ, प्रिया पूनिया, उर्वशी गुप्ता, वंशिका लीला, भारती रावल, हंसीका, हरेंद्र मधु, ह्रिद्या शर्मा, नेहा छिल्लर, नीलांजल नेरवाल, प्रियांशी, पूरवा सिवाच, सोनाक्षी, तुषिका, प्रज्ञा रावत (विकेटकीपर), तन्नू यादव (विकेटकीपर), आशी सक्सेना, मयूरी सिंह, सुमिति सोनी।
औजस्वी गहलोत, दीक्षा शर्मा, मानशी गर्ग, मोनिका, निधि महतो, पूजा हलदर, रितिशा खुशी, वंदना चतुर्वेदी, आश्मीत कौर, अवलीन कौर, पारुनिका सिसोदिया, रिया कोंडल, साची, सोनी यादव, ईशिका (विकेटकीपर), निशिका सिंह (विकेटकीपर), रिया शौकीन (विकेटकीपर), सोनिया खत्री (विकेटकीपर), ज्योशी नैन, मालिका खत्री, नेहा परमार, प्रिया मिश्रा।
विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण FanCode ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। भारत में दर्शक इस मैच का लाइव आनंद दोपहर 2 बजे से ले सकते हैं।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स विमेन से कैप्टेंसी और वाइस-कैप्टेंसी के लिए अच्छे विकल्प: प्रिया पूनिया और सुमिति सोनी।
सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स से कैप्टेंसी और वाइस-कैप्टेंसी के लिए विकल्प: प्रिया मिश्रा और नेहा परमार।