back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 20 Aug 2025 | 05:29 AM
Google News IconFollow Us
WDPL 2025 Match 4 Live Today: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स विमेन बनाम सेंट्रल दिल्ली क्वींस, आज कब और कहां देखें मुकाबला

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स विमेन टीम अंक तालिका में अभी जीत का खाता नहीं खोल पायी है।

विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग (WDPL) 2025 का चौथा मुकाबला आज, 20 अगस्त (बुधवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स विमेन (NDSW) और सेंट्रल दिल्ली क्वींस (CDQ) आमने-सामने होंगी।

नॉर्थ दिल्ली का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, वहीं सेंट्रल दिल्ली क्वींस ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या सेंट्रल दिल्ली अपनी जीत की लय बरकरार रखेगी या फिर नॉर्थ दिल्ली पहली जीत दर्ज करेगी।


संभावित प्लेइंग XI

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स विमेन (NDSW):

उपासना यादव, अर्मीत कौर, नजमा खान, आयुषी सोनी (कप्तान), लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), मनीषा बादहन, समीरा राघव, अर्चना, शिवानी जांगिड, अंशु नागर और आरती कुमारी।


सेंट्रल दिल्ली क्वींस (CDQ):

ज्योशी नायर, सोनिया खत्री, रिया कोंडल, रोया शोकीन, मलिका खत्री, निधि माहतो, दीक्षा शर्मा, प्रिया मिश्रा, डोनी यादव, पूजा हलदर और नेहा परमार।


टीम स्क्वॉड

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स विमेन का स्क्वॉड:

आयुषी सोनी (कप्तान), लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), उपासना यादव, अर्मीत कौर, रीति तोमर, अर्चना देवी, हनाया, मनीषा बादहन, नजमा खान, रेशिका बेनीवाल, समीरा राघव, श्वेता सिंह, आरती कुमारी, अनन्या, अंशु नागर, हर्षिता, परी शर्मा, रिया शर्मा और शिवानी जांगिड।


सेंट्रल दिल्ली क्वींस का स्क्वॉड:

औजस्वी गहलोत, दीक्षा शर्मा, मानशी गर्ग, मोनिका, निधि माहतो, पूजा हलदर, रितिशा खुशी, वंदना चतुर्वेदी, अशमीत कौर, अवलीन कौर, परुनिका सिसोदिया, रिया कोंडल, साची, सोनी यादव, इशिका (विकेटकीपर), निशिका सिंह (विकेटकीपर), रिया शोकीन (विकेटकीपर), सोनिया खत्री (विकेटकीपर), ज्योशी नैन, मलिका खत्री, नेहा परमार और प्रिया मिश्रा।


कब और कहां देखें लाइव?

मैच का समय: दोपहर 2:00 बजे से (20 अगस्त, बुधवार)

लाइव टेलीकास्ट: भारत में मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर उपलब्ध नहीं होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग: फैन्स मैच को FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं।


फैंटेसी टिप्स

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स विमेन: कप्तानी के लिए आयुषी सोनी और उप-कप्तानी के लिए लक्ष्मी यादव अच्छे विकल्प हो सकती हैं।

सेंट्रल दिल्ली क्वींस: कप्तानी के लिए निधि माहतो और उप-कप्तानी के लिए नेहा परमार को चुना जा सकता है।


यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि सेंट्रल दिल्ली जहां लगातार जीत दर्ज करना चाहेगी, वहीं नॉर्थ दिल्ली अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी।

Related Article