back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 24 Jul 2025 | 05:48 PM
Google News IconFollow Us
Manchester Weather Update, IND vs ENG, Day 3: जानें मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन के मौसम का हाल

तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मैनचेस्टर टेस्ट का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा। भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के लिए साई सुदर्शन सर्वाधिक रन स्कोरर रहे, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत ने टीम की पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पंत ने 54 रनों की अहम पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने 41 रन बनाए। 

इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की शानदार साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। क्राउली ने 84 जबकि डकेट ने 94 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन के खेल के अंत तक इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए थे।


जानें मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन के मौसम का हाल

खेल के दूसरे दिन मैनचेस्टर में लगभग 30 मिनट तक बारिश हुई, लेकिन इसके बाद मैदान में धूप निकल गई। जिसका फायदा इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हुआ। खेल के तीसरे दिन भी धूप निकलने की पूरी संभावना है। मैनचेस्टर का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।

Related Article