back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 30 Aug 2025 | 06:48 AM
Google News IconFollow Us
Delhi Premier League Qualifier 2 LIVE: DPL 2025, East Delhi Riders vs West Delhi Lions - संभावित प्लेइंग 11, मैच का समय, लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की जानकारी

वेस्ट दिल्ली लायंस ने कप्तान नितीश राणा के मैच जिताऊ शतक के दम पर एलिमिनेटर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को हराया था।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का क्वालीफायर 2 ईस्ट दिल्ली राइडर्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले का विजेता 31 अगस्त (रविवार) को फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से भिड़ेगा। 

वेस्ट दिल्ली लायंस ने कप्तान नितीश राणा के मैच जिताऊ शतक के दम पर एलिमिनेटर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को हराया था। पिछले DPL संस्करण की विजेता ईस्ट दिल्ली राइडर्स यह मैच जीतकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने के इरादे से फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रही होगी।


Delhi Premier League Qualifier 2 के लिए ईस्ट दिल्ली राइडर्स की संभावित 11


सुजल सिंह, अर्पित राणा, हार्दिक शर्मा, वैभव बैंसला, अनुज रावत (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक रावत, रोहन राठी, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, अखिल चौधरी, आशीष मीणा, रोहित यादव


Delhi Premier League Qualifier 2 के लिए वेस्ट दिल्ली लायंस की संभावित 11


अंकित कुमार, कृष यादव (विकेटकीपर), आयुष दोसेजा, नितीश राणा (कप्तान), मयंक गुसैन, ऋतिक शौकीन, रवनीत तंवर, मनन भारद्वाज, शिवांक वशिष्ठ, अनिरुद्ध चौधरी, शुभम दुबे, तिशांत डबला


DPL 2025 के लिए ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम 


सुजल सिंह, अर्पित राणा, हार्दिक शर्मा, अनुज रावत (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक रावत, रोहन राठी, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, अखिल चौधरी, आशीष मीणा, रोहित यादव, वैभव बैंसला, अजय अहलावत, युवराज राठी, वंश जेटली, यशवर्धन ओबेरॉय, काव्या गुप्ता, कुणाल शर्मा, मृणाल गुलाटी, शिवम त्रिपाठी, ऋषभ राणा, सलिल मल्होत्रा


DPL 2025 के लिए वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम


अंकित कुमार, कृष यादव (विकेटकीपर), आयुष दोसेजा, नितीश राणा (कप्तान), मयंक गुसैन, ऋतिक शौकीन, रवनीत तंवर, मनन भारद्वाज, शिवांक वशिष्ठ, अनिरुद्ध चौधरी, शुभम दुबे, तिशांत डबला, ऋषभ सिंह राणा, शांतनु यादव, विशाल अभुआ, विकास राणा, अक्षय कपूर, भंगवान सिंह, कबीर सचदेवा, वेदांत सहवाग, लक्ष्मण, नमन तिवारी, इशांत शर्मा


Delhi Premier League Qualifier 2 में खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ी 


अनुज रावत (GT), नितीश राणा (RR)


Delhi Premier League Qualifier 2 भारत में ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम वेस्ट दिल्ली लायंस का लाइव प्रसारण कहां देखें? 


आप DPL 2025 के मैच जियोहॉटस्टार और फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं।


Delhi Premier League Qualifier 2: ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम वेस्ट दिल्ली लायंस, क्वालीफायर 2 के मैच का समय


मैच 30 अगस्त (शनिवार) को शाम 7:00 बजे IST से शुरू होगा।

Related Article