back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 27 Aug 2025 | 01:12 PM
Google News IconFollow Us
UP T20 League 2025, Match 21 Live: Gaur Gorakhpur Lions vs Noida Kings - लाइव स्ट्रीमिंग, संभावित प्लेइंग 11 और मैच डिटेल्स

गोरखपुर लायंस ने तीन मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। दूसरी ओर, नोएडा किंग्स ने सिर्फ दो मैच जीते हैं और वे लगातार दो हार के बाद इस मैच में उतर रहे हैं।

यूपी T20 लीग 2025 के 21वें मैच में गौर गोरखपुर लायंस का मुकाबला नोएडा किंग्स से होगा। गोरखपुर लायंस ने तीन मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। दूसरी ओर, नोएडा किंग्स ने सिर्फ दो मैच जीते हैं और वे लगातार दो हार के बाद इस मैच में उतर रहे हैं।


गौर गोरखपुर लायंस की संभावित प्लेइंग 11 

अंचित यादव, अल्मास शौकत, अक्षदीप नाथ (कप्तान), प्रिंस यादव, सिद्धार्थ यादव, भास्कर भारद्वाज, निशांत कुशवाहा, हरदीप सिंह (विकेटकीपर), शिवम शर्मा, वासु वत्स, अंकित चौधरी


नोएडा किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 

अन्वेश चौधरी, राहुल राजपाल, शिवम चौधरी, रवि सिंह (विकेटकीपर), प्रशांत वीर (कप्तान), प्रियांशु पांडे, सत्यम सांगू, मोहम्मद शरिम, कर्ण शर्मा, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी


UPT20 2025 के लिए गौर गोरखपुर लायंस की टीम


आर्यन जुयाल, अक्षदीप नाथ, सिद्धार्थ यादव, प्रिंस यादव, निशांत कुशवाहा, हरदीप सिंह, अंकित चौधरी, शिवम शर्मा, वासु वत्स, अब्दुल रहमान, पूर्णांक त्यागी, अल्मास शौकत, यश दयाल, कुणाल यादव, विजय यादव, अंचित यादव, रोहित द्विवेदी, विशाल निषाद, भास्कर भारद्वाज


UPT20 2025 के लिए नोएडा किंग्स की टीम

 

अन्वेश चौधरी, शिवम चौधरी, रवि सिंह (विकेटकीपर), प्रशांत वीर (कप्तान), प्रियांशु पांडे, सत्यम सांगू, अजय कुमार, कर्ण शर्मा, कार्तिक सिद्धू, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, राहुल राजपाल, मोहम्मद शरिम, नलिन मिश्रा, युवराज सिंह, जसमर धनखड़, मोहम्मद अमान, आदित्य शर्मा, काव्या तेवतिया, मोहम्मद आशियान


देखने लायक IPL 

स्टार कर्ण शर्मा (मुंबई इंडियंस)


गौर गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स का मैच कहां देखें?

आप UP T20 League 2025 के सभी मैच फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं।

गौर गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स मैच का समय मैच बुधवार, 27 अगस्त को शाम 7:30 बजे IST से शुरू होगा।


UP T20 League 2025 प्वाइंट्स टेबल 

आप UP T20 League 2025 की अपडेटेड प्वाइंट्स टेबल यहां देख सकते हैं।

Related Article