भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड में खेली जा रही यंग लायंस इनविटेशनल सीरीज़ में शानदार वापसी करते हुए मंगलवार (24 जून) को लॉफबरो में खेले गए मुकाबले में इंग्लिश टीम को 231 रनों के बड़े अंतर से मात दी। इस जीत के हीरो बने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हरवंश सिंह पंगालिया, जिन्होंने महज 52 गेंदों में नाबाद 103 रन ठोक दिए। उनकी इस धुआंधार पारी में 8 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने कमाल कर दिया। सातवें नंबर पर कनिष्क चौहान ने 79, छठे नंबर पर राहुल कुमार ने 73 और आठवें पर आरएस अंबरीश ने 72 रन बनाए। लेकिन ध्यान खींचा हरवंश पंगालिया की पारी ने, जिन्होंने लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 442 तक पहुंचा दिया।
इसके जवाब में इंग्लैंड की यंग लायंस टीम 211 रनों पर ही ढेर हो गई। कप्तान विल बेनिसन ने जरूर 103 रन बनाए, लेकिन कोई और बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। इस तरह भारत ने 231 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
हरवंश सिंह पंगालिया अब चर्चा में हैं, और हर कोई जानना चाहता है कि ये युवा खिलाड़ी कौन है, जो इंग्लैंड की धरती पर धमाल मचा रहा है।
जन्म: 3 नवंबर 2006 (उम्र 18 साल)
भूमिका: दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज
टीम: भारत U19 और सौराष्ट्र U19
अंतरराष्ट्रीय अनुभव: अभी तक नहीं मिला, लेकिन अंडर-19 स्तर पर लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ भी शतक जड़ चुके हैं – 117 रनों की शानदार पारी
अब तक खेले गए 8 अंडर-19 मुकाबलों में हरवंश ने 6 पारियों में 229 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं।
हरवंश का ताल्लुक गुजरात के गांधीधाम से है। उनके पिता दमनदीप सिंह और चाचा कुंवरजीत सिंह भी क्रिकेट खेला करते थे, जिनसे प्रेरणा लेकर हरवंश ने भी क्रिकेट का सफर शुरू किया। उनका परिवार कनाडा के ब्रैम्पटन में रहता है, जहां उनके पिता ट्रक ड्राइवर हैं।
हरवंश का यह संघर्ष और मेहनत आज उन्हें देश का उभरता हुआ सितारा बना चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही वह आईपीएल या भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे।