back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 12 Apr 2025 | 10:40 AM
Google News IconFollow Us
Who is Himmat Singh: मिचेल मार्श की जगह टीम में शामिल किये गए हिम्मत सिंह, जानें नीलामी में मिली थी कितनी रकम

मिचेल मार्श किसी चोट के कारण नहीं, बल्कि निजी कारणों से यह मुकाबला नहीं खेल पाए।

IPL 2025 के एक अहम मुकाबले में जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस किया, तो फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन में नहीं देखा गया। मार्श अब तक टूर्नामेंट में टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए।

दरअसल, मार्श किसी चोट के कारण नहीं, बल्कि निजी कारणों से यह मुकाबला नहीं खेल पाए। बताया गया है कि उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है, और इस कारण वे टीम से दूर हैं।


कौन हैं हिम्मत सिंह?

मार्श की जगह टीम में शामिल हुए हैं हिम्मत सिंह, जो दिल्ली से आने वाले एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं। हिम्मत घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर ऑफ-ब्रेक गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। 

LSG ने उन्हें IPL 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा था। वह दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की खिताबी जीत में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।


टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन

हिम्मत सिंह ने अब तक कुल 55 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 917 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132.51 रहा है। उनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह न सिर्फ ओपनिंग कर सकते हैं, बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी उपयोगी बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं।


LSG की प्लेइंग इलेवन (GT के खिलाफ):

एडन मार्करम, हिम्मत सिंह, निकोलस पूरण, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह युवा बल्लेबाज़ अपनी इस बड़ी जिम्मेदारी को कैसे निभाता है और मिचेल मार्श की कमी को कितना पूरा कर पाता है।

Related Article