back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 23 Jul 2025 | 09:18 AM
Google News IconFollow Us
Who is Kranti Goud: इंग्लैंड में तहलका मचाने वाली मध्य प्रदेश की 21 वर्षीय तेज़ गेंदबाज की कहानी, जानें हार्दिक पांड्या से स्पेशल कनेक्शन

क्रांति उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं जिन्होंने एक पारी में 6 विकेट हासिल किए हैं।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 जुलाई को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 13 रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत की दो सबसे बड़ी हीरो रहीं – कप्तान हरमनप्रीत कौर और मध्यप्रदेश की 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़। हरमनप्रीत ने जहां बल्लेबाजी में शतक जड़कर टीम को मज़बूती दी, वहीं क्रांति ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।


क्रांति गौड़ ने रचा इतिहास

क्रांति ने मैच में 9.5 ओवर फेंकते हुए 52 रन देकर 6 विकेट झटके। उनकी इनस्विंग गेंदों के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह से असहाय नजर आए। वह इंग्लैंड में किसी वनडे मुकाबले में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली भारत की सिर्फ दूसरी महिला तेज गेंदबाज बनी हैं। उनसे पहले यह कारनामा दिग्गज झूलन गोस्वामी ने 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।


छिंदवाड़ा की साधारण लड़की से टीम इंडिया तक का सफर

क्रांति का सफर आसान नहीं रहा। 11 अगस्त 2003 को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जन्मीं क्रांति के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब उनके परिवार को खाने के लिए पड़ोसियों से उधार मांगना पड़ा था। बचपन में उन्होंने टेनिस बॉल क्रिकेट से शुरुआत की और लड़कों के साथ खेलती थीं। धीरे-धीरे उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू किया और अपनी तेज गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित किया।


हार्दिक पांड्या से मिली प्रेरणा

क्रांति ने बताया कि वह भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को फॉलो करती हैं। तेज गेंदबाजी की शुरुआत करते समय उन्होंने हार्दिक के बॉलिंग वीडियो देखे और उन्हीं की तरह गेंदबाजी करने की कोशिश की। इसी जुनून और मेहनत का नतीजा है कि आज वह टीम इंडिया की सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में से एक बन चुकी हैं।


घरेलू क्रिकेट से राष्ट्रीय मंच तक

क्रांति ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मध्यप्रदेश की जूनियर टीम से की। इसके बाद वह राज्य की अंडर-23 टीम में पहुंचीं और फिर महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्हें सीनियर भारतीय महिला टीम में जगह मिली और उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित भी कर दिया।


अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत

क्रांति गौड़ ने अब तक भारत के लिए चार वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला है। वनडे में उन्होंने चार पारियों में 17.55 की औसत से कुल 9 विकेट लिए हैं। टी20 में उन्हें अब भी अपना पहला विकेट लेने का इंतजार है, लेकिन वनडे में उन्होंने जिस अंदाज में परफॉर्म किया है, वह उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बनाता है।


क्रांति का नाम इतिहास में दर्ज

वनडे फॉर्मेट में क्रांति गौड़ अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं जिन्होंने एक पारी में 6 विकेट हासिल किए हैं। इस लिस्ट में दीप्ति शर्मा दो बार, झूलन गोस्वामी और ममता माबेन एक-एक बार यह कारनामा कर चुकी हैं। क्रांति की यह उपलब्धि न सिर्फ टीम इंडिया के लिए गौरव की बात है, बल्कि उन सभी युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों से बड़े सपने लेकर चलती हैं।

Related Article