हिंदी समाचार
पृथ्वी शॉ ने MCA से मांगा NOC, क्यों मुंबई टीम छोड़ना चाहता है ये खिलाड़ी?
MCA से मिले जवाब के अनुसार जल्द ही पृथ्वी शॉ को NOC दे दिया जाएगा।
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ और मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुंबई की टीम छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को पत्र लिखकर अन्य राज्य की टीम से पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर खेलने की इच्छा जताई है और इसके लिए NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) मांगा है।
MCA को लिखा पत्र, कहा- “कैरियर को बढ़ाने का मौका है”
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, शॉ ने MCA को भेजे गए पत्र में लिखा है, “मेरे करियर के इस मोड़ पर मुझे एक दूसरे राज्य संघ के साथ पेशेवर क्रिकेट खेलने का अवसर मिला है, जिससे मुझे अपने क्रिकेट कौशल को और निखारने और विकास का मौका मिलेगा।”
उन्होंने आगे यह भी कहा, “कृपया इस फैसले को MCA के प्रति मेरे सम्मान की कमी न समझें। मैं हमेशा इस संघ का आभारी रहूंगा, जिसने मुझे एक बेहतर मंच और मार्गदर्शन दिया।”
MCA का जवाब: जल्द ही देंगे NOC
मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव अभय हडप ने पुष्टि करते हुए कहा, “हमें उनका पत्र मिल चुका है, जिसमें उन्होंने NOC की मांग की है। हमने यह जानकारी एपेक्स काउंसिल के सदस्यों को दे दी है और जल्द ही हम उन्हें NOC जारी करेंगे।”
बता दें कि शॉ ने 24 दिसंबर 2023 के बाद से मुंबई की ओर से कोई मुकाबला नहीं खेला है।
पृथ्वी शॉ का करियर अब तक:
टेस्ट मैच: 5 मैच, 339 रन (1 शतक, 2 अर्धशतक)
वनडे इंटरनेशनल: 6 मैच
टी20I: 1 मैच
यह कदम क्यों अहम है?
पृथ्वी शॉ लंबे समय से चोट और फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं। टीम इंडिया में भी उनकी वापसी मुश्किल लग रही थी। ऐसे में नई राज्य टीम से खेलने से उन्हें ज्यादा मौके और जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है, जिससे वो एक बार फिर खुद को साबित कर सकें।