हिंदी समाचार
PBKS vs RCB: युजवेंद्र चहल को RCB के खिलाफ क्वालिफ़ायर 1 में क्यों किया गया बाहर?
युजवेंद्र चहल पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में भी नहीं खेले थे।
पंजाब किंग्स (PBKS) के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर-1 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ नहीं खेले। इससे पहले भी वे मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आखिरी लीग मैच से बाहर रहे थे। टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने बताया था कि चहल अपनी कलाई की चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें आराम देना जरूरी है ताकि उनकी स्थिति और न बिगड़े।
34 वर्षीय चहल को इस अहम मुकाबले के इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में भी शामिल नहीं किया गया, जिससे साफ है कि फ्रेंचाइज़ी उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। इस सीजन में चहल ने अब तक 14 विकेट लिए हैं और टीम के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनसे आगे केवल मार्को यानसेन (16 विकेट) और अर्शदीप सिंह (18 विकेट) हैं।
गौरतलब है कि चहल को इस सीजन की नीलामी में पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि सीजन की शुरुआत में उनका प्रदर्शन फीका रहा और पहले पांच मैचों में सिर्फ दो विकेट ही ले सके। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 4 विकेट लेकर उन्होंने जोरदार वापसी की थी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ भी उन्होंने 4/32 का शानदार प्रदर्शन किया था।
चहल की गैरमौजूदगी में हरप्रीत बरार पंजाब की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं। वहीं टीम के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए रवाना हो चुके हैं और उनकी जगह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को शामिल किया गया है।
अगर पंजाब किंग्स यह मैच जीत जाती है, तो वे 2014 के बाद पहली बार IPL फाइनल में जगह बना सकती है, जो टीम के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा।