हिंदी समाचार
जल्द शुरू होने वाला है वनडे वर्ल्ड कप 2025, बेंगलुरु में होगा फाइनल, जानें कहां खेले जाएंगे पाकिस्तान के मैच, देखें वेन्यू की लिस्ट
भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा और मेजबान टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेलेगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी है। इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। हालांकि, अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल तक पहुंचती है तो यह मुकाबला कोलंबो (श्रीलंका) में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
कब और कहाँ होगा टूर्नामेंट?
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और 2 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। लीग राउंड में कुल 28 मैच खेले जाएंगे।
पांच स्थानों पर होंगे मैच:
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी
होलकर स्टेडियम, इंदौर
एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम
आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (श्रीलंका)
भारत की मेजबानी और पहला मुकाबला
भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा और मेजबान टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेलेगी। यह महिला वनडे वर्ल्ड कप 12 साल बाद भारत में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले भारत ने 2016 में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।
फाइनल और सेमीफाइनल शेड्यूल:
फाइनल: 2 नवंबर – बेंगलुरु या कोलंबो
पहला सेमीफाइनल: 29 अक्टूबर – गुवाहाटी या कोलंबो
दूसरा सेमीफाइनल: 30 अक्टूबर – बेंगलुरु
नोट: अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है, तो वह मैच कोलंबो में खेला जाएगा।
ICC चेयरमैन जय शाह का बयान
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, “महिला क्रिकेट अब वैश्विक स्तर पर एक नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है। दर्शकों ने पिछले कुछ वर्षों में इस खेल को जबरदस्त समर्थन दिया है। हमें भरोसा है कि ये टूर्नामेंट महिला क्रिकेट को और ऊंचाई तक ले जाएंगे।”
इसके साथ ही ICC ने यह भी बताया कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 12 जून से इंग्लैंड में होगी। पहला मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में इंग्लैंड महिला टीम खेलेगी और फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा।