हिंदी समाचार
दो विकेट के साथ मेडन ओवर…मारिजैन कप्प की सनसनीखेज गेंदबाजी
Last updated on 25 Feb 2025 | 03:07 PM
दो विकेट के साथ मेडन ओवर…मारिजैन कप्प की सनसनीखेज गेंदबाजी
गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच के चौथे ओवर में कप्प ने हरलीन देओल और फीबी लिचफील्ड को आउट किया।
25 फरवरी (मंगलवार) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मारिजान कप्प ने अपनी आउटस्विंग से जलवा बिखेर दिया।
अपने स्पेल के दूसरे ओवर में कप्प ने न केवल मेडन ओवर फेंका बल्कि हरलीन देओल और फीबी लिचफील्ड के रूप में दो विकेट भी लिए।