back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 04 Jul 2025 | 11:01 AM
Google News IconFollow Us
WCL 2025: पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा, युवराज की कप्तानी में ख़िताब बचाने उतरेगी टीम

भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ करेगा।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 की शुरुआत इस महीने 18 जुलाई से होने जा रही है, और इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की दिग्गज टीमें आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन इंडिया चैंपियंस टीम ने अपने पहले मुकाबले के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है, जिसमें एक से बढ़कर एक पुराने दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है। टीम की कमान एक बार फिर युवराज सिंह के हाथों में होगी, जिन्होंने पिछले साल टीम को खिताबी जीत दिलाई थी।


20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान की टक्कर

भारत के अभियान की शुरुआत 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच से होगी। यह मुकाबला पिछले सीजन के फाइनल का दोहराव होगा, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर की उम्मीद है।


भारत की टीम में कौन-कौन हैं शामिल?

घोषित 16 सदस्यीय टीम में कई नामचीन पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू और रॉबिन उथप्पा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर होगी, जबकि ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए इरफान पठान, युवराज सिंह और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी तैयार हैं।

गेंदबाजी में स्पिन की कमान हरभजन सिंह, पीयूष चावला और पवन नेगी को दी गई है, वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग वरुण एरॉन, सिद्धार्थ कौल और विनय कुमार संभालेंगे।


भारत चैंपियंस की पूरी टीम (WCL 2025)

युवराज सिंह (कप्तान)

शिखर धवन

रॉबिन उथप्पा

अंबाती रायुडू

सुरेश रैना

इरफान पठान

यूसुफ पठान

हरभजन सिंह

पीयूष चावला

स्टुअर्ट बिन्नी

गुरकीरत मान

विनय कुमार

सिद्धार्थ कौल

वरुण एरॉन

अभिमन्यु मिथुन

पवन नेगी


कहां खेले जाएंगे मैच?

WCL 2025 के सभी मुकाबले इंग्लैंड के चार प्रमुख मैदानों पर खेले जाएंगे:

एजबेस्टन (बर्मिंघम)

काउंटी ग्राउंड (नॉर्थैम्प्टन)

ग्रेस रोड (लेस्टर)

हेडिंग्ले (लीड्स)


कैसा रहेगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट?

छह टीमें – भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज – राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। हर टीम पांच मैच खेलेगी और अंक तालिका में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

WCL 2025 में एक बार फिर पुराने सितारे मैदान में चमकते नजर आएंगे और भारत-पाकिस्तान की टक्कर से टूर्नामेंट में जबरदस्त जोश देखने को मिलेगा। युवराज की अगुवाई में क्या भारत अपनी बादशाहत कायम रख पाएगा? इसका जवाब मिलेगा 20 जुलाई को!

Related Article