back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 28 Jul 2025 | 06:47 AM
Google News IconFollow Us
WTC 2025-27 Points Table Updated: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कैसी दिखती है अंकतालिका

इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज में फ़िलहाल 2-1 से आगे चल रहा है।

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मुकाबले में भारत ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को जीतने का मौका नहीं दिया और सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं।


शानदार बल्लेबाज़ी से बचाया मैच (India vs England 4th Test Draw)

दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल ने शतक जड़े, वहीं कप्तान केएल राहुल ने 90 रन की अहम पारी खेली। इन पारियों की बदौलत भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।


WTC पॉइंट्स टेबल में स्थिति (Updated WTC 2025-27 points table)

टेस्ट ड्रॉ होने के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में भारत और इंग्लैंड की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इंग्लैंड अब भी तीसरे स्थान पर है, 4 मैचों में 2 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ उनके 26 अंक हैं। स्लो ओवर रेट के कारण 2 अंक काटे गए।

भारत चौथे स्थान पर बना हुआ है, 4 मैचों में 1 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ से उसे कुल 16 अंक और 33.33 प्रतिशत अंक मिले हैं।

ऑस्ट्रेलिया अब तक तीनों मुकाबले जीत चुका है और 100% जीत के साथ टॉप पर है। श्रीलंका दूसरे स्थान पर है। वहीं न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अभी तक इस चक्र में कोई मैच नहीं खेला है।



WTC नियम क्या कहते हैं? (WTC Rules)

जीत पर 12 अंक

ड्रॉ पर 4 अंक

टाई पर 6 अंक

हार पर कोई अंक नहीं

अंत में, टॉप दो टीमें WTC फाइनल (जून 2027, लॉर्ड्स) में भिड़ेंगी।

Image Courtesy: ICC

Related Article