वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का दूसरा दिन रोमांचक से भरपूर रहा। 74 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन इस बार अफ्रीकी गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए कोई भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने एक बार फिर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई और फिर लुंगी एंगिडी ने ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को ध्वस्त करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के 212 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 138 रनों पर ही ढेर हो गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रनों की अहम बढ़त मिली।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की इस 74 रनों की बढ़त में कप्तान पैट कमिंस का सबसे बड़ा हाथ रहा। कमिंस ने सिर्फ 28 रन खर्च करते हुए 6 विकेट लेकर मैच का पूरा रुख पलट दिया। खेल के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के कुल छह विकेट गिरे, जिसमें से कमिंस ने अकेले पांच विकेट अपने नाम किए।
मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक से पहले दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 126/5 था, लेकिन ब्रेक के बाद कमिंस की धारदार गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। उन्होंने तीन गेंदों के भीतर काइल वेरिन और मार्को जानसेन को पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। इसके बाद, तीन ओवर बाद ही उन्होंने जमे हुए बल्लेबाज डेविड बेडिंगहम को आउट करके निर्णायक वार किया। अपनी इस शानदार गेंदबाजी के साथ ही कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए और कगिसो रबाडा को आउट करके अपना छठा विकेट हासिल किया।
रबाडा और एंगिडी दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा, मार्को जानसेन और वियान मुल्डर ने भी एक-एक विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 144 रनों पर 8 विकेट खो चुका है और उनकी कुल लीड 218 रनों की हो गई है। अब खेल के तीसरे दिन देखना दिलचस्प होगा कि दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को कितनी जल्दी ऑलआउट करने में सफल हो पाती है और फिर खुद लक्ष्य का पीछा कैसे करती है।