back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 03 Aug 2025 | 01:37 PM
Google News IconFollow Us
IPL में अनसोल्ड रहे यश ढुल ने दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाकेदार शतक लगाकर मनाया जीत का जश्न

ढुल ने ओपनिंग करते हुए 56 गेंदों में 101 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में ही रोमांच की हदें पार कर दी। सेंट्रल दिल्ली किंग्स के यश ढुल ने रविवार, 3 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली स्ट्राइकर्स के किलाफ शतक जड़कर प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत की है। ढुल ने ओपनिंग करते हुए 56 गेंदों में 101 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। 

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 174/7 रन बनाए इसके जबाव मे सेंट्रल दिल्ली की टीम ने 17.3 ओवर में 177/2 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। सेंट्रेल दिल्ली के लिए जीत के सूत्रधार करे यश ढुल ने 7 छक्के और 8 चौके की मदद से शतकीय पारी को अंजाम दिया और टीम को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत दिलाई।


IPL में दो साल से रहे अनसोल्ड

ढुल को आईपीएल में पिछले दो साल से किसी टीम ने नहीं खरीदा था। पिछली बार जब उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था, उन्होंने 4 मैच मैच में 5.33 की औसत से कुल 16 रन ही बना सके थे।

आपको बता दें, ढुल ने बतौर कप्तान अंडर-19 में भारत को चैंपियन भी बनाया था। 

Related Article