हिंदी समाचार
मैं टूट चुका था': युजवेंद्र चहल ने धनश्री से तलाक और डिप्रेशन को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा था पत्नी का बर्ताव
चहल ने कबूल किया कि तलाक और सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से वे गहरे मानसिक तनाव में चले गए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आखिरकार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। एक यूट्यूब इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक, झूठे आरोपों और मानसिक तनाव को लेकर खुलकर बात की।
'हमने रिश्ता निजी रखने की कोशिश की' (Chahal Opens Up on Mental Health Struggles After Split with Dhanashree)
चहल और धनश्री की शादी 2020 में हुई थी। हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही रिश्ते में दरारें आने लगी थीं। चहल ने बताया कि वे और धनश्री दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को तब तक पब्लिक नहीं किया जब तक वे पूरी तरह अलग नहीं हो गए।
उन्होंने कहा, "ये सब काफी वक्त से चल रहा था। हमने तय किया था कि जब तक कोई पक्की बात ना हो, तब तक कुछ नहीं बताएंगे। सोशल मीडिया पर हम एक नॉर्मल कपल की तरह दिखते थे, लेकिन अंदर से चीज़ें अलग थीं।"
'कभी-कभी दो लोग एक जैसे नहीं होते' (Chahal Raj Shamani podcast)
चहल ने ये भी स्वीकार किया कि उनका और धनश्री का करियर दोनों के बीच की दूरियों का कारण बना।
"रिश्ता एक समझौता होता है। जब एक गुस्से में हो, तो दूसरे को शांत रहना पड़ता है। कभी-कभी दो लोगों की सोच और नेचर नहीं मिलती। मैं इंडिया के लिए खेल रहा था, वो अपने करियर में व्यस्त थीं। जब वक्त ही नहीं मिलता, तो रिश्ता धीरे-धीरे फीका पड़ जाता है," उन्होंने कहा।
'मुझ पर चीटिंग का झूठा आरोप लगाया गया' (Chahal Reveals Suicidal Thoughts Amid Cheating Allegations)
तलाक के दौरान सोशल मीडिया पर चहल पर धोखा देने के आरोप लगाए गए थे, जिन्हें उन्होंने पूरी तरह खारिज किया।
"मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। मैं दिल से सोचने वाला इंसान हूं और अपने करीबियों के लिए हमेशा वफादार रहा हूं। किसी के बारे में बिना सच्चाई जाने अगर आप उसे दोषी ठहरा दो, तो वो बात बहुत तकलीफ देती है," चहल ने कहा।
'आत्महत्या तक के विचार आए'
चहल ने कबूल किया कि तलाक और सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से वे गहरे मानसिक तनाव में चले गए थे।
"40-45 दिनों तक मैं सिर्फ दो घंटे ही सो पाता था। हर दिन रोता था। क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता था। मुझे खुद से डर लगने लगा था। मैंने अपने दोस्तों से आत्महत्या जैसे विचार भी शेयर किए," उन्होंने भावुक होकर कहा।
चहल ने यह भी बताया कि उन्होंने बचपन से ही महिलाओं का सम्मान करना सीखा है क्योंकि वे दो बहनों के साथ बड़े हुए हैं और उनके माता-पिता ने उन्हें यही सिखाया है।
Image Credit: Dhanashree Instagram Handle