back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 16 Oct 2025 | 11:01 AM
Google News IconFollow Us
Aakash Chopra on Virat Kohli's Post: विराट कोहली के X पोस्ट पर आकाश चोपड़ा की टिप्पणी, फैंस के जवाब ने खींचा सबका ध्यान

विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘X’ पर कुछ ऐसा लिखा, जिससे पूर क्रिकेट जगत में खलबली मच गई।

Aakash Chopra gets trolled by fans after his sarcastic comment on Virat Kohli's brand promotional post : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से हो रहा है। सीरीज का पहला मैच रविवार को पर्थ में खेला जाएगा, जिसके के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। 

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 16 अक्टूबर को विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘X’ पर कुछ ऐसा लिखा, जिससे पूर क्रिकेट जगत में खलबली मच गई।

कोहली ने लिखा, “ आप वास्तव में आप तभी फेल होते हैं, जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं।”

उनके इस पोस्ट के बाद क्रिकेट जगत में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि, उन्होंने अपने अगले पोस्ट से साफ कर दिया कि वह अपने कपड़ो के ब्रांड को प्रोमोट कर रहे थे। कोहली ने अपने ब्रैंड का एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “असफलता आपको वह सिखाती है जो जीत कभी नहीं सिखा सकती”



Aakash Chopra on Virat Kohli's Post


इस पर पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ‘X’ पर एक टिप्पणी की, जिसके बाद कोहली के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। चोपड़ा ने लिखा, "चलो कुछ लोगों को मोटिवेशन मिल गया, कुछ को हेडलाइंस और ब्रांड को मिलियंस ऑफ आईबॉल्स, सब खुश।



आकाश चोपड़ा के इस पोस्ट के बाद कोहली के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, “ और आपको कॉन्टेंट….देखा कितनों को नौकरी देता है अकेला कोहली।”

Related Article