back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 16 May 2025 | 06:40 AM
Google News IconFollow Us
"मैं पहले उन्हें पसंद नहीं करता था...", विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स ने कही ये बात

आईपीएल में डिविलियर्स और विराट कोहली RCB के लिए साथ खेले थे।

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। अब वे केवल वनडे क्रिकेट और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते नजर आएंगे।

इस बीच, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट कोहली को लेकर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पुराने साथी और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें विराट कोहली बिल्कुल पसंद नहीं थे।


“पहले मुझे विराट बिल्कुल भी पसंद नहीं थे” – डिविलियर्स

ICC को दिए इंटरव्यू में एबी डिविलियर्स ने बताया कि जब उन्होंने विराट कोहली को पहली बार मैदान पर देखा था, तब उन्हें वह ज्यादा अच्छे नहीं लगे। डिविलियर्स ने कहा, “मैं जब तक विराट को नहीं जानता था, तब तक मुझे वह बिलकुल भी पसंद नहीं थे। वह मैदान पर बहुत ही आक्रामक और प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी थे।”

उन्होंने आगे बताया, “हम दोनों में जीत की जबरदस्त भूख थी। विराट जैसे खिलाड़ी जब सामने होता है, तो मुकाबला और भी टक्कर का हो जाता है। शायद इसीलिए शुरुआत में मुझे उनसे चिढ़-सी थी।”


RCB में साथ खेलने के बाद बदला रिश्ता

डिविलियर्स ने बताया कि जब वह और विराट कोहली RCB में साथ खेलने लगे, तब उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई। “हम सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि निजी जीवन में भी अच्छे दोस्त बन गए। हमारी फैमिली भी एक-दूसरे को जानने लगीं। जब हम क्रीज पर साथ होते थे, तो बिना बोले ही एक-दूसरे को समझ जाते थे।”

उन्होंने कहा, “अब विराट मेरे लिए क्रिकेट का भाई जैसा है। उसके साथ खेलना मेरे करियर के सबसे शानदार अनुभवों में से एक रहा है। हमने RCB के लिए कई बेहतरीन साझेदारियां कीं और साथ में बहुत कुछ सीखा।”

एबी डिविलियर्स का यह बयान दिखाता है कि मैदान पर नजर आने वाली प्रतिद्वंद्विता के पीछे कितनी गहराई से सम्मान और दोस्ती छिपी होती है। विराट कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी ने न केवल RCB फैंस का दिल जीता, बल्कि क्रिकेट में एक नई मिसाल भी कायम की।

Related Article