back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 21 May 2025 | 02:02 PM
Google News IconFollow Us
मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं अक्षर पटेल? जानें उनकी जगह किसे बनाया गया है कप्तान

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।

आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान अक्षर पटेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं। अक्षर वायरल फ्लू की चपेट में आ गए हैं और पूरी तरह फिट नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में फाफ डु प्लेसिस को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।


फाफ ने टॉस के वक्त दी जानकारी

टॉस जीतने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने बताया, "अक्षर पिछले दो दिन से काफी बीमार हैं। आज हम उन्हें टीम में बहुत मिस करेंगे।" 


माधव तिवारी को मिला मौका

अक्षर पटेल की जगह टीम में युवा ऑलराउंडर माधव तिवारी को शामिल किया गया है। हालांकि उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन वह मैच भारत-पाक तनाव की वजह से रद्द हो गया था। ऐसे में उनके लिए मुंबई के खिलाफ यह मैच असली डेब्यू माना जाएगा।


दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। अगर टीम यह मैच हारती है, तो उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। दिल्ली को अगले राउंड में पहुंचने के लिए अपने बाकी दोनों मैच जीतने जरूरी हैं। वहीं मुंबई इंडियंस इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है। घरेलू मैदान पर खेलने के चलते मुंबई को फायदा भी मिल सकता है।


केएल राहुल और टी नटराजन बाहर

दिल्ली की टीम ने इस मैच के लिए केएल राहुल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रखा है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। टी नटराजन को भी बाहर किया गया है और उनकी जगह मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।


मुंबई की टीम में एक बदलाव

मुंबई इंडियंस ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मिचेल सैंटनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जबकि कॉर्बिन बॉश को बाहर किया गया है।


MI vs DC - दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स, अशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुश्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार

मुंबई इंडियंस: रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

Related Article