भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब अपने आखिरी और निर्णायक मुकाबले पर आ पहुंची है, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड को करारा झटका लगा है। कप्तान बेन स्टोक्स ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके साथ-साथ टीम में कुल चार बदलाव किए गए हैं।
बेन स्टोक्स को बाइसेप टेंडन में चोट लगी है, जिसके कारण वह आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। स्टोक्स इस सीरीज में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं और पिछली टेस्ट में शानदार शतक भी लगाया था। उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप को टीम की कमान सौंपी गई है।
स्टोक्स के अलावा, तेज़ गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को आराम दिया गया है ताकि उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके। वहीं स्पिनर लियाम डॉसन को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।
इनकी जगह तीन तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल किया गया है – जेमी ओवरटन, जॉश टंग और गस एटकिन्सन। इसके साथ ही, क्रिस वोक्स इकलौते ऐसे गेंदबाज़ हैं जो पिछली टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी थे और इस मुकाबले में भी रहेंगे।
इंग्लैंड की रणनीति है कि वे ओवल टेस्ट में पूरी तरह तेज़ गेंदबाज़ों के भरोसे उतरें।
इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। उन्होंने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था जबकि चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। ऐसे में भारत यह मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर सकता है, लेकिन इंग्लैंड अब यह सीरीज हार नहीं सकता।
ज़ैक क्रॉली
बेन डकेट
ओली पोप (कप्तान)
जो रूट
हैरी ब्रूक
जैकब बेथेल
जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)
क्रिस वोक्स
गस एटकिन्सन
जेमी ओवरटन
जॉश टंग