back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 23 Feb 2025 | 04:24 PM
Google News IconFollow Us
ICC champions trophy 2025: विराट कोहली ने पूरा किया 51वां शतक, सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसकों ने दी बधाई

आपको बता, चैंपियंस ट्राफी के इतिहास में कोहली का यह पहला शतक है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में भारतीय दग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शतकीय पारी खेल कर पाकिस्तान के खिलाफ टीम की जीत सुनिश्चित की। आपको बता दें, वनडे क्रिकेट में कोहली का यह रिकॉर्ड 51वां शतक है। विराट कोहली ने इस मैच में 111 गेंदों में 100 रनों की नबाद पारी खेली।

आपको बता, चैंपियंस ट्राफी के इतिहास में कोहली का यह पहला शतक है।

कोहली ने इसी मैच में सबसे तेज 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। कोहली के इस शतक के दम पर भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में हराकर 8 देशों के बीच जारी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह सुनिश्चित कर ली। Virat Kohli against Pakistan in ICC Champions Trophy 2025कोहली ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी की तो वहीं श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 128 गेंदों में 114 रनों की भागीदारी निभाई।

कोहली के शतक के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनको जमकर बधाई दी। इसके अलावा पूर्व खिलाड़ियों ने भी कोहली की शानदार बल्लेबाजी की सराहना की।


इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 241 रन बनाए थे जिसके जबाव में भारत ने 42.4 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

Related Article