हिंदी समाचार
IND vs AUS 1st ODI: बस ये Video देख लो! एक ही फ्रेम में 'किंग' और 'हिटमैन', प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना
सीरीज का पहला मैच रविवार को पर्थ में खेला जाएगा, जिसके के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।
IND vs AUS 1st ODI: Watch 'King' Kohli and 'Hitman' Rohit Sweat it Out Together in Nets; भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से हो रहा है। सीरीज का पहला मैच रविवार को पर्थ में खेला जाएगा, जिसके के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में वापसी हो रही है।
याद दिला दें कि दोनों दिग्गजों ने T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद इस प्रारूप से और इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे प्रारूप में ही भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद से कोहली और रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक पर थे। अब दोनों अनुभवी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देंगे।
#ROKO batting together in nets in Perth today. pic.twitter.com/es3NdrdRuV
— Vimal कुमार (@Vimalwa) October 16, 2025
सीरीज के पहले मैच के पूर्व, दोनों दिग्गजों ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया और ऑस्ट्रेलियाई चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार की। कोहली और रोहित ने बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी पसीना बहाया।
Rohit Sharma warming up at Perth stadium before practice session.🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 16, 2025
Hitman getting ready for comeback.🐐 pic.twitter.com/DYigmZtkL0