back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 24 Oct 2025 | 03:00 PM
Google News IconFollow Us
IND vs AUS 3rd ODI: फैंस का सैलाब देख चौंके विराट! एयरपोर्ट पर ऐसी भीड़, कोहली को निकालने में सिक्योरिटी के छूटे पसीने

IND vs AUS 3rd ODI: Virat Kohli mobbed by fans at airport: एसक्लेटर से उतरते हुए विराट कोहली को दर्शकों ने घेर लिया।

IND vs AUS 3rd ODI: Virat Kohli mobbed by fans at airport: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली। अब यह आखिरी मैच भारतीय टीम के लिए सम्मान बचाने का मुकाबला होगा, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 'क्लीन स्वीप' के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय सिडनी पहुंच चुकी है, एयरपोर्ट पर फैंस ने खिलाड़ियों का दमदार स्वागत किया। इस बीच एसक्लेटर से उतरते हुए विराट कोहली को दर्शकों ने घेर लिया।

बाकी क्रिकेटर तो आगे बढ़ गए, लेकिन दर्शकों ने विराट कोहली को घेर कर सेल्फी और ऑटोग्राफ लिए। कोहली ने भी किसी को निराश नहीं किया; उन्होंने सबसे एक-एक करके बात की और ऑटोग्राफ व सेल्फी दिए।

Related Article