back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 28 Oct 2025 | 07:17 AM
Google News IconFollow Us
India vs Australia Live Streaming: बदल गया IND vs AUS T20 का समय! अब कितने बजे शुरू होगा मैच? जानें कब-कहां देखें लाइव

सूर्यकुमार यादव की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात देकर आ रही है।

ind vs aus t20 live streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले ही वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था, ऐसे में भारतीय टीम इस टी20 सीरीज को जीतकर हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी।

भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। सूर्यकुमार यादव की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात देकर आ रही है।

दोनों टीमें शानदार फॉर्म से गुजर रही हैं, ऐसे में प्रशंसकों को कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन, वनडे मैचों के मुकाबले टी20 मैचों का भारतीय समयानुसार समय बदल चुका है। इस आर्टिकल में हम आपको मैच के नए समय और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी दे रहे हैं।


अब कितने बजे शुरू होगा मैच? (India vs Australia match timing)


आपको बता दें, टी20 सीरीज के लिए समय में बदलाव हुआ है, सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरु होंगे और टॉस 1:15 बजे होगा। 


जानें कब-कहां देखें लाइव (India vs Australia live streaming)


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो आप डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।


भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा? (India vs Australia 1st match venue)


दोनों टीमों के बीच का पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा।

Related Article