back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 19 Aug 2025 | 05:58 AM
Google News IconFollow Us
Asia Cup 2025 Squad Announcement Time: आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कब और कहां देख सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। बीसीसीआई की अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति आज (19 अगस्त) टीम इंडिया की पूरे स्क्वॉड का ऐलान करेगी। इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहेंगे।

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले का बड़ा टूर्नामेंट है और सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है और किसे बाहर किया जाता है।


कब होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस?

भारतीय टीम की एशिया कप 2025 स्क्वॉड का ऐलान मंगलवार, 19 अगस्त को किया जाएगा।


कहां होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस?

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।


कितने बजे होगी शुरुआत?

बीसीसीआई की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगी।


टीवी पर कहां देखें लाइव?

फैंस इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर लाइव देख सकते हैं।


मोबाइल पर कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।


भारत से बाहर कहां देख सकते हैं लाइव?

भारत से बाहर रहने वाले फैंस के लिए फिलहाल किसी भी चैनल या प्लेटफॉर्म पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध नहीं होगा।


यह ऐलान भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है क्योंकि इससे यह साफ हो जाएगा कि एशिया कप 2025 में भारत किन खिलाड़ियों के साथ उतरने वाला है।

Related Article