back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 16 Jun 2025 | 05:42 AM
Google News IconFollow Us
India vs India A Highlights: ढाई दिन में ही खत्म हुआ इंट्रा-स्क्वाड मैच, इंग्लैंड दौरे पर सीनियर टीम के साथ रुकेगा ये खिलाड़ी

अब भारतीय टीम 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने की तैयारी करेगी।

भारत और इंडिया ए के बीच खेला गया इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच रविवार को सिर्फ ढाई दिनों में ही समाप्त हो गया। यह मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के लिए अभ्यास का आखिरी मौका था। अब टीम इंडिया 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की तैयारी में जुटेगी।


टीम इंडिया का अगला कार्यक्रम

16 जून (सोमवार) को खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा, जबकि 17 जून (मंगलवार) को टीम बेकनहैम से लंदन रवाना होगी और वहां से लीड्स पहुंचेगी। टीम का आधिकारिक अभ्यास सत्र 18 और 19 जून को निर्धारित है। वहीं इंडिया ए के अधिकांश खिलाड़ी 17 जून को भारत वापस लौट जाएंगे।


हार्षित राणा इंग्लैंड में ही रहेंगे

रिपोर्ट के अनुसार, तेज़ गेंदबाज़ हार्षित राणा सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड में ही रुकेंगे। उन्हें इंडिया ए के अन्य खिलाड़ियों के साथ भारत नहीं भेजा जाएगा। बता दें कि राणा को पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन इंग्लैंड सीरीज़ के लिए घोषित 18 सदस्यीय टीम में उनका नाम नहीं था।


मैच की मुख्य बातें

यह चार दिवसीय अभ्यास मैच कुल आठ सेशन्स में खत्म हो गया। इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया:

शुभमन गिल और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाए।

सरफराज़ खान ने सिर्फ 76 गेंदों में तेज़ शतक लगाया।

शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 122 रन की पारी खेली।

मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए लेकिन काफी महंगे साबित हुए।

जसप्रीत बुमराह को दूसरे दिन कोई सफलता नहीं मिली।

पहले दिन शार्दुल ठाकुर ने विकेट चटकाए और पिच से हलकी मूवमेंट भी निकाली।

यह अभ्यास मैच टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियों को समझने और तैयारी करने का अंतिम मौका था। अब सबकी निगाहें 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ पर टिकी होंगी, जिसमें कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम एक नए युग की शुरुआत करेगी।

Related Article