back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 12 Aug 2025 | 05:37 AM
Google News IconFollow Us
Asia Cup 2025 को लेकर बड़ी खबर, इस तारीख को होगा टीम इंडिया का ऐलान

इस साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेले जायेंगे।

मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष के कारण एशिया कप 2025 पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन अब टूर्नामेंट को हरी झंडी मिल गई है। यह 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी दुबई और अबू धाबी करेंगे। इस बार भारत आधिकारिक मेजबान है और टीम के मैच इन दोनों स्थानों पर खेले जाएंगे।


हाइब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट

बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) के बीच हुए समझौते के तहत यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, ऐसे में संभावना है कि दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं।


टीम इंडिया का स्क्वॉड कब होगा घोषित? (Team India Squad for Asia Cup 2025)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान अगले हफ्ते मुंबई में किया जाएगा। चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर 19 या 20 अगस्त को स्क्वॉड घोषित कर सकते हैं। इसका फैसला सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट्स साइंस टीम से खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद होगा।


बुमराह, सूर्यकुमार और पंड्या पर नजर

प्रीमियर पेसर जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर अभी संशय है, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते मिस किया था। टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इलाज के बाद नेट्स में अभ्यास शुरू कर चुके हैं। मिडिल ऑर्डर के श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हाल ही में फिटनेस टेस्ट दिया है। खासतौर पर पंड्या का ऑलराउंड रोल टीम के संतुलन के लिए अहम होगा।


गिल बन सकते हैं उपकप्तान

शुभमन गिल के उपकप्तान बनने की पूरी संभावना है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम में किन स्पिनरों को मौका मिलता है।


बल्लेबाजों के बीच होगी कड़ी टक्कर

बल्लेबाजी क्रम को लेकर चयनकर्ताओं के सामने कड़ा चुनाव होगा। संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे। अगर यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिलती है, तो अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सैमसन और जायसवाल में से किसी एक को ही मौका मिल पाएगा। यह चयन समिति के लिए एक ‘पॉजिटिव सरदर्द’ साबित हो सकता है।

Related Article